TRENDING TAGS :
Chandauli News: शराब तस्करों पर भारी पड़ा टारगेटेड एक्शन, RPF और पुलिस ने तोड़ी सिंडिकेट की कमर
Chandauli News: निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, यात्री सुरक्षा सेल, डीडीयू, गणेश सिंह राणा के नेतृत्व में युवा और दक्ष जवानों की एक विशेष टीम 'सीपीडीएस टीम' (Crime Prevention and Detection Squad) का गठन किया गया।
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर अमरेश कुमार (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद में पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) नगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने शराब तस्करों के सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है। बिहार राज्य में आगामी राज्यसभा चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश से बिहार में रेल के माध्यम से की जा रही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत, जून माह से अब तक ₹22,68,405 मूल्य की कुल 1584.76 लीटर शराब जब्त की गई है और 72 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर, अमरेश कुमार (IRPFS) के निर्देश पर, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, डीडीयू मंडल, जेथिन बी. राज (IRPFS) ने इस अभियान की कमान संभाली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे (IPS) के साथ समन्वय स्थापित कर शराब तस्करी के तरीकों का गहन अध्ययन किया और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाने की योजना बनाई।
टारगेटेड एक्शन और सिंडिकेट का ध्वस्त होना:
निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, यात्री सुरक्षा सेल, डीडीयू, गणेश सिंह राणा के नेतृत्व में युवा और दक्ष जवानों की एक विशेष टीम 'सीपीडीएस टीम' (Crime Prevention and Detection Squad) का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में सीपीडीएस टीम ने शराब तस्करी में संलिप्त अपराधियों की हर गतिविधि पर सटीक सूचना के माध्यम से निगरानी रखी।
निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, डीडीयू पोस्ट, प्रदीप रावत के नेतृत्व में गठित रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू की विशेष टीम और स्थानीय पुलिस, अलीनगर के सहयोग से रेलगाड़ियों के माध्यम से शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का प्रभाव यह रहा कि शराब तस्करों ने तस्करी के अपने पारंपरिक तरीकों को बदलकर बिहार राज्य की ओर जाने वाली रेलवे की डीएफसीसीएल (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited) लाइन की मालगाड़ियों का उपयोग करना शुरू कर दिया।
हालांकि, यहाँ भी तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए, विगत जून माह में ही रेसुब मानसनगर क्षेत्राधिकार से मालगाड़ी से कुल ₹9,56,000 मूल्य की शराब जब्त करते हुए एक तस्कर को पकड़ा गया। तस्करी में महिलाओं के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए, सीपीडीएस टीम में महिला बल सदस्यों की तैनाती की गई, जिसके परिणामस्वरूप अब तक कुल 08 महिलाओं को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया है।
अभियान के मुख्य परिणाम (जून 2025 से अब तक):
• कुल मामले: 22 (अलीनगर थाना के सहयोग से)
• कुल शराब बरामदगी: 1584.76 लीटर
• अनुमानित मूल्य: ₹22,68,405
• कुल गिरफ्तार तस्कर: 72
इसके अतिरिक्त, स्थानीय थाना धीना के साथ संयुक्त छापेमारी करते हुए 1 मामले में 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर ₹1,00,000 मूल्य की 108.04 लीटर शराब बरामद की गई। राजकीय रेल थाना डीडीयू के साथ मिलकर 2 मामलों में ₹22,000 मूल्य की 53 लीटर शराब बरामद की गई।
रेलवे सुरक्षा बल, सीपीडीएस टीम और स्थानीय पुलिस के सराहनीय सहयोग से उठाए गए इन ठोस और प्रभावी कदमों का ही यह परिणाम है कि वर्तमान में डीडीयू स्टेशन से बड़े पैमाने पर होने वाली शराब तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगी है। अब डीडीयू रेलवे स्टेशन से गैंग बनाकर भारी मात्रा में होने वाली शराब तस्करी की घटनाएं छुटपुट तस्करों तक ही सीमित होकर रह गई हैं। रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने भविष्य में भी शराब तस्करी के विरुद्ध अपना अभियान अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge