Chandauli News: SDM ने तहसील कर्मियों को मिठाई खिलाकर कर जोश भरा, जानिए क्यों

Chandauli News: चंदौली के सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तहसील कर्मियों को जिले में शिकायत निस्तारण में पहला स्थान मिलने पर मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया।

Ashvini Mishra
Published on: 6 Sept 2025 12:37 PM IST
Chandauli News: SDM ने तहसील कर्मियों को मिठाई खिलाकर कर जोश भरा, जानिए क्यों
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर में शनिवार को सभी तहसील कर्मियों को अपने आवास पर बुलाकर जिले में शिकायत के मामले में निस्तारण करने सहित अन्य बिंदुओं में पहला स्थान पामें तथा पूरे प्रदेश में 25 वां स्थान होने पर पूरी तहसील कर्मियों को बधाई दिया और उनका मुंह मीठा कराते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए जोश भरा ।उप जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारी को जोश भरने के साथ प्रदेश में पहला स्थान पाने के लिए जी जान से जुटने की अपील किया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर में शनिवार को अपने आवास पर तहसील के तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल,तथा तहसील के बाबूओ को बुलाकर सभी का मुंह मीठा कराया और जिले में पहला स्थान तथा प्रदेश में 25 वां स्थान आने पर सबको बधाई देते हुए उनके अंदर जोश भरा। उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने इस दौरान अपने कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमको शासन की मनसा के अनुरूप योजनाओं को सही ढंग से पालन कराना और पीड़ित जनता को न्याय दिलाने का कार्य शत प्रतिशन करना है, जिससे कि आम जनता का भला हो और हमारे कार्य की गुणवत्ता भी दिखे।

उप जिलाधिकारी में विशेष कर लेखपालों को निर्देशित किया कि आप लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का पारदर्शिता पूर्वक त्वरित गति से आपदा ग्रस्त किसानों का सत्यापन कर रिपोर्ट अपलोड करें और जो भी शिकायत ऑनलाइन या ऑफलाइन मिलती है उसकी गुणवत्ता पूर्वक तत्काल निस्तारण करें ताकि आम जनता को हमारे कार्यों का लाभ मिलना चाहिए जिससे कि उनका भला हो और हमारे कार्य की गुणवत्ता की चर्चा भी हो। अब हम लोगों का दायित्व है कि शासन के सभी बिंदुओं पर जनता के कार्यों को करते हुए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करना जिससे कि हमारी तहसील पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच जाए।इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला,नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद, रोहित सिंह,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य तहसील कर्मी शामिल रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!