Chandauli News: खड़ी ट्रकों से तेल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,कार से तमंचा व अन्य सामान हुआ बरामद

Chandauli News: बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Ashvini Mishra
Published on: 17 July 2025 8:02 PM IST
Gang stealing oil from Khadi trucks arrested, car seized teapot and other items
X

खड़ी ट्रकों से तेल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,कार से तमंचा व अन्य सामान हुआ बरामद (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद की अलीनगर पुलिस व स्वाट,सर्विलांस टीम द्वारा हाईवे पर खड़ी ट्रको से तेल चोरी करने वाले गिरोह के कब्जें से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके गाड़ी से तेल चोरी के औजार भी बरामद किए है।

चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा व आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट, सर्विलांस के नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस टीम के द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ढाबो पर खड़ी ट्रको से तेल चुराने की योजना बना रहे है।

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम वाराणसी NH-19 लेन पर आगे बढ़ने पर पुलिस टीम को देखकर सफेद रंग की कार गलत दिशा से चन्दौली की तरफ तेजी से भागने लगी तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछा करने लगे कि कामाख्या पेट्रोल पम्प से करीब 200 मीटर पहले कार का चालक द्वारा कार को रोक दिया जिसमें से कार के चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान विजय कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व0 बब्बन चतुर्वेदी निवासी बरठी थाना सकलडीहा जिला चन्दौली (उ0प्र0) उम्र करीब 35 वर्ष तथा चालक सीट की बगल में बैठे व्यक्ति की पहचान 2. कमलेश सोनकर पुत्र स्व0 घिसियावन सोनकर निवासी डेढ़ावल थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उम्र करीब 37 वर्ष के रुप में हुई जिसके कब्जें से एक तमंचा 315 बोर जिसको सावधानी से खोलने पर चेम्बर में लोड एक जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया व स्विफ्ट डिजायर कार को चेक करने पर 15 गैलन, एक प्लास्टिक की पाईप, एक पिलास व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आशीष मिश्रा मय टीम,उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी भूपौली,का0 राहुल खरवार,का0 चन्द्रदेव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली शामिल रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!