Chandauli News: सीओ की छापेमारी से मचा हड़कंप, अवैध डीजल कारोबार का हुआ पर्दाफाश, भारी मात्रा में अवैध डीजल बरामद

Chandauli News: छापेमारी के दौरान तीन ड्रमों में भरा अवैध डीजल बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल दुकान मालिकों की तलाश जारी है, जो छापेमारी की सूचना मिलते ही ताला बंद कर मौके से फरार हो गए।

Ashvini Mishra
Published on: 22 May 2025 10:53 PM IST
CO Mughalsarai Rajesh Sisodia recovered heavy quantity of illegal diesel
X

सीओ मुगलसराय राजेश सिसोदिया की छापेमारी भारी मात्रा में अवैध डीजल बरामद (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में सीओ मुगलसराय राजेश सिसोदिया की छापेमारी से अवैध डीजल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। सीओ के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दो अलग-अलग स्थानों से 600 लीटर से अधिक अवैध डीजल बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि यह डीजल स्थानीय तेल डिपो से निकलने वाले ट्रैंकर से अवैध रूप से काटकर जमा किया जाता था।

छापेमारी में अवैध डीजल बरामद

कार्रवाई के दौरान तीन ड्रमों में भरा अवैध डीजल बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल दुकान मालिकों की तलाश जारी है, जो छापेमारी की सूचना मिलते ही ताला बंद कर मौके से फरार हो गए। इस पूरे मामले ने न केवल अवैध डीजल कटिंग नेटवर्क को उजागर किया है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह गोरखधंधा लंबे समय से संचालित हो रहा था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। सीओ की छापेमारी से यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में अवैध डीजल की कटिंग और बिक्री का संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जिसमें कुछ स्थानीय रसूखदारों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच में जुट गई है। वहीं, क्षेत्रीय जनता ने सीओ की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाइयों से अवैध धंधों पर लगाम लगेगी।

मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

इस संबंध में मुगलसराय सीओ राजेश सिसोदिया ने बताया कि हमें डीजल की कटिंग की जानकारी मिली थी, इस पर इंदिरा आवास के दुकान और उसके बगल में दूसरे दुकान पर छापेमारी की गई। जहां तीन ड्रमों में एक जगह और एक दूसरे जगह भी अवैध डीजल पाया गया। सभी का नाम और पता की जांच की जा रही है सभी के खिलाफ नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!