TRENDING TAGS :
Chandauli News::डिप्टी सीएमओ के फर्जी प्रमोशन का एक और जिन्न आया बाहर,साहब भी मामला दबाने की कर रहे है कोशिश
Chandauli News: इस मामले जांच कर के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की जगह सीएमओ द्वारा इस मामले पर पर्दा डालकर इसको ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के डिप्टी सीएमओ के प्रमोशन के भ्रष्टाचार का जिन्न,एक बार फिर सीएमओ के लेटर के रूप में बाहर आया है।सीएमओ कार्यालय भ्रटाचार का अड्डा बनता जा रहा है। जहां मामले पर साहब पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है,वही परत दर परत मामला खुलता जा रहा है। जहां एक गलती पर पर्दा डालने के लिए कोशिश की जा रही है, वही कोशिश के चलते कई गलतियां उजागर होने लगी है।
डिप्टी सीएमओ के पद पर फर्जी तरीके से प्रमोशन लेने वाले डॉ जेपी गुप्ता के मामले में एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें डॉ जेपी गुप्ता ने जहां अपनी गलती मानकर भूल बस दूसरे के नाम पर प्रमोशन लेना स्वीकार किया है वही कार्यालय के बाबुओं द्वारा इस तरह की बड़ी गलती पर पर्दा डालकर उसे नासूर बना दिया गया है। जहां डिप्टी सीएमओ बने डॉ जेपी गुप्ता को दोषी माना जा रहा है,वही सीएमओ ऑफिस के बाबू को क्यों बचाया जा रहा है। यह सबसे बड़ा प्रश्न है?
सबसे बड़ी बात है कि इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लेटर में डॉ जेपी गुप्ता को प्रमोशन के लेवल 2 और लेवल 3 को निरस्त किया है। लेकिन इस मामले में मीडिया से बताने में सीएमओ साहब भी टालमटोल कर रहे हैं।आखिर जेपी गुप्ता किस पद पर है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के डिप्टी सीएमओ पद पर डॉ जेपी गुप्ता फर्जी तरीके से दूसरे जेपी गुप्ता के नाम पर प्रमोशन लेकर डिप्टी सीएमओ बने थे। जब यह मामला खुलने लगा तो अपनी गलती मानते हुए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए अपने अभ्यावेदन दिनांक 21..0 2. 2025 में स्वीकार किया गया कि मेरा वरिष्ठता क्रमांक 13171 है जबकि मै दूसरे जे पी गुप्ता के वरिष्ठता क्रमांक 12441 पर भूल बस लेबल2 और लेबल 3 का प्रमोशन ले लिया है।
इस मामले में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उतर प्रदेश के 30 जनवरी 2025 को जारी किए पत्र में जयप्रकाश गुप्ता( चिकित्साधिकारी) पुत्र मोहन प्रसाद गुप्ता जिनका जन्म तिथि 01.03.1974 तथा नियुक्ति तिथि 06.11.2009 है। इनके वरिष्ठता क्रमांक 12441 होकर उनकी वरिष्ठता क्रमांक 13171 संज्ञानित पाया गया।जिसमें अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 06.02.2025 तक निर्देशित किया गया था।
जिसमें जयप्रकाश गुप्ता ने अपने अभ्यावेदन में दिनांक 21.02 2025 को स्वीकार किया है की वरिष्ठता क्रमांक 12441 एवं 13171 पर एक नाम डॉक्टर जय प्रकाश गुप्ता होने के गलतफहमी से मेरे द्वारा लेवल 2 एवं लेवल 3 के पदोन्नति प्रभार प्रमाण पत्र पर वरिष्ठता क्रमांक 12441 इंगित कर प्रति हस्ताक्षरित हेतु प्रस्तुत किया गया था, चुंकि डॉक्टर जयप्रकाश गुप्ता का वरिष्ठता क्रमांक 13171निर्धारित है। डॉक्टर; जयप्रकाश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किए गए लेवल 2 एवं लेवल 3 के पद के प्रभार प्रमाण पत्र जिसे कार्यालय के क्रमांक पत्र संख्या के आधार पर लेवल 2 तथा 3 पदोन्नति दिनांक 16.02. 22 के आदेश को निरस्त किया जाता है।
इस प्रकार सीएमओ के लेटर में फर्जी तरीके से जेपी गुप्ता द्वारा दूसरे जेपी गुप्ता के 12441 क्रमांक पर प्रमोशन लिया गया था जबकि इनका 13171 क्रम संख्या है सबसे बड़ी बात है कि इस लेटर को जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा को प्रेषित किया गया है, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मंडल को भी प्रेषित किया गया है वरिष्ठ कोषाधिकारी जनपद चंदौली को लेखा लिपिक पटल सहायक तथा खुद जयप्रकाश गुप्ता को भी इस आशय की जानकारी प्रेषित की गई है। लेकिन इस मामले में डॉक्टर जेपी गुप्ता भी अनविज्ञता जाहिर कर रहे हैं और मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय भी सही जानकारी देने में टालमटोल कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो इस मामले जांच कर के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की जगह सीएमओ द्वारा इस मामले पर पर्दा डालकर इसको ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है। सबसे बड़ी बात है कि किसी चिकित्सक द्वारा अगर गलत तरीके से प्रमोशन ले लिया गया तो कार्यालय के बाबूओ की क्या जिम्मेदारी है इसकी जवाबदेही कौन तय करेगा, क्या यह जांच का मामला नहीं है?
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge