TRENDING TAGS :
Chandauli News: पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई: 34.84 लीटर अवैध शराब बरामद, बिहार के चार तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: यह अभियान पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में चलाया गया।
पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले में पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और आरपीएफ की टीम ने 34.84 लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत बिहार प्रांत के अनुसार लगभग 52,260 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में चार पुरुष अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सफलतापूर्वक कार्रवाई का विवरण
यह अभियान पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली अनन्त चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
आरपीएफ/डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र नाथ राय से मिली सूचना के आधार पर, अलीनगर पुलिस और आरपीएफ टीम ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान इन चारों व्यक्तियों को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। इस जब्ती और गिरफ्तारी के संबंध में अलीनगर थाने में मु.अ.सं. 275/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
सौरभ सुमन, पुत्र जितेन्द्र कुमार सिंह, निवासी रत्तू बिघा, थाना डिहरी, जिला रोहतास (बिहार)।
हीरामन कुमार, पुत्र रामचन्द्र बिन्द, निवासी सेमरा, थाना सोनहन, जिला कैमूर भभुआ (बिहार)।
प्रवीण कुमार, पुत्र स्व. भगवान सिंह, निवासी फत्तेहपुर, थाना हाती, जिला गया (बिहार)।
राघव कुमार, पुत्र राजेश कुमार, निवासी खदागंज, थाना खुदागंज, जिला नालन्दा (बिहार)।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस सफल गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के सदस्य थे: निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र (प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर), उप निरीक्षक मनोज कुमार राय (थाना अलीनगर), हेड कांस्टेबल रोशन यादव (थाना अलीनगर), और कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव (थाना अलीनगर)। वहीं, आरपीएफ टीम में सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र नाथ राय (RPF/DDU), आरक्षी छोटेलाल यादव (CPDS/DDU), और आरक्षी कमलेश कुमार पटेल शामिल थे। यह कार्रवाई अंतर-राज्यीय शराब तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge