Chandauli News: किसानों की समस्या पर सख्त हुए विधायक रमेश जायसवाल, पंप कैनाल बंद न करने की चेतावनी

Chandauli News: मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली की तीन पंप कैनालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी — किसानों को पानी मिलना चाहिए, कोई बहाना नहीं चलेगा।

Ashvini Mishra
Published on: 31 July 2025 10:45 PM IST
MLA Ramesh Jaiswal on farmers problems
X

किसानों की समस्या पर सख्त हुए विधायक रमेश जायसवाल (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल ने अपने क्षेत्र के तीन प्रमुख पंप कैनालों — महदेउर, कुंडा कला और मिल्कीपुर — का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में पंप कैनाल बंद न हों।

ऑटोमैटिक सिस्टम और ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान विधायक ने महदेउर पंप कैनाल पर विशेष ध्यान देते हुए वहां के ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पाइपलाइन का विस्तार कर किसानों को बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि दिसंबर तक महदेउर में हाथ से चल रहे पंप को ऑटोमैटिक प्रणाली से जोड़ने के आदेश अधिशासी अभियंता को दिए गए हैं।

नहरों में पानी की सतत आपूर्ति जरूरी

विधायक रमेश जायसवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी पंप कैनाल पूरी क्षमता से चलें और नहरों के टेल तक पानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धान की खेती के लिए किसानों को भरपूर पानी की आवश्यकता है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लापरवाही पर होगी कार्यवाही

विधायक ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी अधिकारी की ओर से किसान हित में लापरवाही बरती गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी समस्या को तुरंत हल करने के निर्देश दिए और कहा कि पानी की आपूर्ति को लेकर कोई बहाना नहीं चलेगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!