Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला व युवक की मौत से मचा हड़कंप

Chandauli News: चंदौली में प्रसव पूर्व महिला की संदिग्ध मौत और युवक की आत्महत्या से दो परिवारों में मातम, पुलिस जांच में जुटी।

Ashvini Mishra
Published on: 21 Oct 2025 10:59 PM IST
Suspicious death of pregnant woman, youth suicide in Chandauli
X

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला व युवक की मौत से मचा हड़कंप (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सहाबगंज क्षेत्र के भूसी कृत गांव में एक विवाहिता की डिलीवरी होने वाली थी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बताई जा रही है।परिजन चिकित्सालय में उपचार के लिए ले गए लेकिन मौत हो गई ,इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए अगली कार्यवाही में जुट गई। बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर की रहने वाली रिंका देवी का प्रेम विवाह भूसीकृत पुरवा निवासी विशाल कुमार के साथ सन 2023 में हुयी थी। वही महिला का डिलेवरी होने वाली थी व फोड़े का भी इलाज महिला का शहाबगंज के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था।

बीते सोमवार मंगलवार की माध्य रात्रि रिंका देवी का तबियत अचनाक खराब हो गया जिन्हे परिजनों द्वारा इलाज के लिये एम्बुलेंस के माध्यम से चकिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ जाँच के बाद चिकित्सको ने रिंका देवी को मृत घोषित कर दिया।

घर में युवक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव के निवासी सुजीत कुमार ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसकी सूचना के बाद हड़कंप मच गया। परिजनो द्वारा सूचना देने के बाद अलीनगर थाना अध्यक्ष पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक मानसिक बीमारी से ग्रसित था जिसके कारण वह डिप्रेशन में आकर इस तरह का कार्य कर लिया है अन्य बिंदुओं पर घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

आपको बता दे कि चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव में मंगलवार को 35 वर्षीय युवक सुजीत कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरईपुर गांव निवासी काशीनाथ के पुत्र सुजीत कुमार ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जब कमरे से कोई गतिविधि नहीं मिली, तो परिवार के सदस्यों ने देखा कि वह फंदे पर लटका हुआ था। परिजन उसे आनन-फानन में सीएससी सकलडीहा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पाण्डेय ने बताया कि युवक की मौत फांसी लगाने से हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि सुजीत मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और उसका इलाज भी जारी था।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!