Chandauli News: क्रिकेट खेलने गए दो जिगरी दोस्तों की पोखरे में डूबने से दर्दनाक मौत

Chandauli News: घटना की सूचना मिलते ही बबुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 13 May 2025 8:00 AM IST (Updated on: 13 May 2025 8:32 AM IST)
Chandauli News: क्रिकेट खेलने गए दो जिगरी दोस्तों की पोखरे में डूबने से दर्दनाक मौत
X

Chandauli News

Chandauli News:चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के नकटी गांव में सोमवार की शाम एक हृदयविदारक घटना घटी। गांव के दो किशोर, जो आपस में गहरे दोस्त थे, की एक पोखरे में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

खेलने गए थे दूर, रास्ते में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, नकटी गांव के रहने वाले 10 वर्षीय ईशान, जो अख्तर का पुत्र था, और 13 वर्षीय करण, जो हरिनारायण का बेटा था, सोमवार को क्रिकेट खेलने के लिए गांव से कुछ दूरी पर गए हुए थे। दोनों पड़ोसी होने के साथ-साथ बचपन के साथी भी थे और हर काम में एक दूसरे का साथ निभाते थे।

स्नान करने उतरे और फिर...

खेल खत्म होने के बाद जब दोनों किशोर वापस घर लौट रहे थे, तो रास्ते में एकौना गांव के पास स्थित एक पोखरे पर उन्होंने स्नान करने का फैसला किया। बताया जाता है कि नहाते समय दोनों अनजाने में गहरे पानी में चले गए। पानी में गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे डूब गए और उनकी जान चली गई।

देर रात तक घर न लौटने पर शुरू हुई तलाश

जब ईशान और करण देर रात तक घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने गांव में दोनों की तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान, कुछ लोगों ने पोखरे के पास बच्चों के कपड़े और क्रिकेट बैट देखे। इससे अनहोनी की आशंका हुई और लोग तुरंत पोखरे में उतरकर उन्हें ढूंढने लगे।

गहरे गड्ढे में फंसे मिले मासूम

पानी में तलाश करने पर पता चला कि पोखरे में एक गहरा गड्ढा था, जिसमें दोनों बच्चे धंसे हुए थे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।घटना की सूचना मिलते ही बबुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिवार में कोहराम, गांव में पसरा सन्नाटा

इस मर्माहिक घटना के बाद ईशान और करण के परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता और भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है और मासूमों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त कर रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story