Chitrakoot News: लबालब भर गए बांध, ओवरफ्लो की संभावना से प्रशासन ने खुलवाया गेट

Chitrakoot News: ओवरफ्लो व बांध का नुकसान होने की संभावना को देखते हुए गेट खुलवाए गए है। रसिन बांध से 45 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी तरह ओहन बांध के चार गेट खुलवाए गए है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 18 July 2025 9:41 AM IST
Chitrakoot News: लबालब भर गए बांध, ओवरफ्लो की संभावना से प्रशासन ने खुलवाया गेट
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News: अब तक हो चुकी बारिश से जिले के ज्यादातर बड़े बांध 70 फीसदी से अधिक भर चुके है। इधर बुधवार की रात से मूसलाधार बारिश भी हो रही है। अभी दो-तीन दिन भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर रखा है। फलस्वरुप ओवरफ्लो व बांध किनारे बसे गांवों को खतरे की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बांधों के गेट खुलवा दिए है। जिससे पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

मानिकपुर कस्बे से सटे भरोसा बांध में ओवरफ्लूड पानी को बाहर निकालने के लिए लगे गेट के बगल में बड़ा होल हो गया है। जिससे बांध के फूटने की आशंका बढ़ गई है। यहां पर मिट्टी धंसने की जानकारी मिली है। सूचना पर एसडीएम मो जसीम ने पहुंचकर होल को दुरुस्त कराया है। बाण गंगा नदी में बंधे रसिन बांध भी लबालब भर चुका है। ओवरफ्लो व बांध का नुकसान होने की संभावना को देखते हुए गेट खुलवाए गए है। रसिन बांध से 45 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी तरह ओहन बांध के चार गेट खुलवाए गए है।

डीएम शिवशरणप्पा जीएन खुद अधिकारियों के साथ बांध की स्थिति को देखने पहुंचे। यह बांध लबालब भर चुका है। ग्रामीणों ने खतरे की संभावना जताई थी। फलस्वरुप चार गेट खुलवाए गए है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र के चनहट, गढ़वारा, रमपुरिया अब्बल, कलवलिया, सगवारा, भुजौली, बगरेही, देवकली, चर, ऐचवारा, सेमरदहा आदि लोगों को सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया गया है। इसी तरह गुंता बांध के लबालब भरने से कुछ गेट खुलवा दिए गए है। जिनसे पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!