TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में अंतर्राष्ट्रीय दंत सम्मेलन संपन्न, विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
Chitrakoot News: तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के दंत विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और छात्रों ने आधुनिक दंत चिकित्सा तकनीकों और शोध पर किया विचार-विमर्श।
चित्रकूट में अंतर्राष्ट्रीय दंत सम्मेलन संपन्न, विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव (Photo- Newstrack)
Chitrakoot News: चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान, इंडियन डेंटल एसोसिएशन (यूके) और सेवा-यूके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दंत चिकित्सा सम्मेलन का रविवार को लोहिया सभागार में समापन हुआ। इस सम्मेलन का विषय था — ‘दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बदलते प्रतिमान’। इसमें देश-विदेश के प्रमुख दंत चिकित्सकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया।
समापन समारोह में करह आश्रम के महंत माधवदास महाराज, दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, एमजीसीजीवी के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा, डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. अशोक सेठी, डॉ. जी.के. सिंह और डॉ. मनु सिंगल सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
आरोग्यधाम दंत विभाग के प्रभारी डॉ. वरुण गुप्ता ने बताया कि मौखिक स्वास्थ्य को सामान्य स्वास्थ्य नीति में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में नियमित दंत जांच को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। सम्मेलन के दौरान डिजिटल दंत चिकित्सा, इम्प्लांट तकनीक, मुख कैंसर की पहचान और ऑक्लूजन जैसी आधुनिक तकनीकों पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए।
अभय महाजन ने दंत चिकित्सकों से अपील की कि वे समाज में मौखिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। वहीं, इंग्लैंड के डॉ. अशोक सेठी और डॉ. पवन बोपन्ना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे नवाचारों की जानकारी दी।
सम्मेलन में 14 प्रमुख स्पीकर, 6 संस्थानों और 5 डेंटल कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों ने डिजिटल दंत चिकित्सा, प्रत्यारोपण और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया। देशभर के प्रमुख कॉलेजों जैसे केजीएमयू लखनऊ, एम्स भोपाल, बीएचयू वाराणसी और हितकारिणी डेंटल कॉलेज जबलपुर के शोधार्थी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल दंत चिकित्सा क्षेत्र में नए विचारों का आदान-प्रदान किया, बल्कि ग्रामीण भारत में मौखिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार के नए रास्ते भी खोले।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


