TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ किया, पाकिस्तान ने केवल लड़ने वाली रणनीति बनाई: असीम अरुण
Chitrakoot News: सीतापुर स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित हिंदू जागरण मंच के अखंड भारत संकल्प उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने भारत की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई।
भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ किया (photo: social media )
Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने चित्रकूट को लेकर कहा कि 16 लाख जीवाणओं में से ही चित्रकूट से जीव की उत्पत्ति हुई है। शुद्ध हिंदी का बुदेलखंड में चित्रकूट ही गढ़ है।
सीतापुर स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित हिंदू जागरण मंच के अखंड भारत संकल्प उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने भारत की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई। कहा कि अखंड भारत कब था और क्यों खंडित हुआ। भविष्य में कैसे फिर से अखंड भारत बने, इस पर चर्चा हुई है। जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो दोनों देशों की जिम्मेदारी थी कि अपनी-अपनी अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा करनी चाहिए थी। जिसमें हिंदू, ईसाई और बौद्ध भी हो सकते हैं। लेकिन भारत ने अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया है।
पाकिस्तान ने लड़ने और भारत ने जोड़ने वाली रणनीति बनाई
पाकिस्तान में केवल 10 फीसदी हिंदुओं की रक्षा हुई, जो लड़ाई व बंटवारे करने का काम करेगा। उसके यहां न प्रगति होगी और न शांति होगी। कहा कि पाकिस्तान ने लड़ने और भारत ने जोड़ने वाली रणनीति बनाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप राज्यमंत्री ने कहा कि सपा अध्यक्ष जो नाम दिए थे, उस पर उन जिलों के डीएम ने अपनी-अपनी रिपोर्ट दी और फैक्ट पर चेकअप हो गया है। यह राजनीति और विवाद का मुद्दा नहीं है। यह सभी पार्टियां और नागरिक इस बात को स्वीकार करते हैं कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया को शुद्ध करने का काम किया। आज बूथ कैप्चरिंग, गोलीबारी जैसी चीज नहीं सुनाई देती। लेकिन वोटर लिस्ट खराब है, यह लगभग हर बूथ में सुनाई देता है। कहा कि वह आलोचना नहीं, बल्कि भविष्य की बात कर रहे है।
आयोग चाहता है कि इसको आधार से जोड़ा जाए। जिसका स्वागत है। इसमें मंथन की जरूरत है। आयोग ने मंथन के लिए जब सुझाव मांगे तो कांग्रेस ने एक भी सुझाव नहीं दिए। जबकि भाजपा ने 280 से ज्यादा सुझाव दिए है। वह इस बात के पक्षधर हैं कि मतदाता सूची की शुद्धता को सुधारने के लिए आयोग को काम करना चाहिए। इस दौरान पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ला ने लोगों से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने का संकल्प दिलाया। मुन्ना शास्त्री, जानकी शरण शिवहरे, विष्णु पांडेय, शुभम केसरवानी, आशीष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
कामदनाथ मंदिर में पूजन कर नाना जी देशमुख को दी श्रद्धांजलि
राज्यमंत्री ने सुबह भगवान कामदनाथ की पूजा-अर्चन कर दर्शन किए। इसके बाद आरोग्यधाम का भ्रमण का भ्रमण किया। उद्यमिता परिसर में श्रीराम दर्शन, रामनाथ आश्रम शाला पीली कोठी में आदिवासी बच्चों से मिलकर हालचाल लिया। सियाराम कुटीर में राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं सराफा एसोसिएशन आदि के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, महामंत्री अश्विनी अवस्थी, आलोक पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी डा वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


