TRENDING TAGS :
Mainpuri News: जनमाष्टमी समारोह में तेज प्रताप यादव का भाजपा पर हमला, SIR को बताया साजिश
Mainpuri News: तेज प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में लागू किए जा रहे स्पेशल इंडिया रजिस्टर (SIR) के मुद्दे ने भाजपा की असल नीयत को उजागर कर दिया है।
जनमाष्टमी समारोह में तेज प्रताप यादव का भाजपा पर हमला, SIR को बताया साजिश (photo: social media )
Mainpuri News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव महासभा द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधायक तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। तेज प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में लागू किए जा रहे स्पेशल इंडिया रजिस्टर (SIR) के मुद्दे ने भाजपा की असल नीयत को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम पूरी तरह से लोकतंत्र के विरुद्ध है और जनता के बीच जाति व धर्म के आधार पर फूट डालने की साजिश का हिस्सा है।
तेज प्रताप का मानना है कि इस तरह की राजनीति स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा को नुकसान पहुंचा रही है और समाज को बांटने का काम कर रही है। तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार चुनावों में जनता को भ्रमित करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर वोट काटे जा रहे हैं, जो लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने मैनपुरी लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी बड़ी संख्या में वोट काटे गए थे। यह दर्शाता है कि भाजपा जनादेश को कमजोर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
SIR का विरोध
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि SIR का विरोध करते हुए कई लोग सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुके हैं। तेज प्रताप ने भरोसा जताया कि अदालत से इस मुद्दे पर न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा। उन्होंने 2027 के चुनावों का जिक्र करते हुए दावा किया कि तब जनता भाजपा की असलियत को पूरी तरह पहचान चुकी होगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा की नीतियां और नीयत देश को विभाजित करने वाली हैं, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि लोगों को जात-पात और धर्म के आधार पर बांटने का खेल ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। समाजवादी विचारधारा ही देश को जोड़ने का काम करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!