Chitrakoot News: चित्रकूट में राष्ट्रीय पक्षी को हैवान ने कुत्तों से कटवाकर मरवाया, शिकारी गिरफ्तार

Chitrakoot News: चित्रकूट में शिकारी ने कुत्तों से मोरों का शिकार कराया, वन विभाग ने गिरफ्तार किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 2 Sept 2025 6:21 PM IST
Chitrakoot News: चित्रकूट में राष्ट्रीय पक्षी को हैवान ने कुत्तों से कटवाकर मरवाया, शिकारी गिरफ्तार
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News:उत्तर प्रदेश के के जिले चित्रकूट में एक शिकारी ने अपने पालतू कुत्तों को दौड़ाकर दो मोरों का शिकार कराया और फिर खुद जाकर लाठी से पीटकर मार डाला। बोरे में भरकर ले जाते समय आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो शिकारी को घेर लिया और पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने पहुंचकर शिकारी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाकर शिकारी को उनके हवाले कर दिया या। कोट में पेश करने के बाद शिकारी को जिला कारागार भेजा गया है।

दोनों कुत्ते एक-एक मोर के ऊपर झपट पड़े

आपको बता दें कि यह मामला कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर मोड़ लोढ़वारा के पास का है। मुख्यालय कर्वी के नई दुनिया मोहल्ला निवासी इंद्रपाल वन्य जीवों का शिकार करता है। इसके लिए उसने 2 कुत्ते भी पाल रखे है। इन कुत्तों का वह शिकार के दौरान सहारा लेता है। सोमवार की शाम बनवारीपुर मोड़ लोढ़वारा के पास इंद्रपाल को दो मोर नजर आए। जिनका शिकार करने के लिए उसने अपने दोनो शिकारी कुत्तों को इशारा किया। दोनो कुत्ते एक-एक मोर के ऊपर झपट पड़े। इसी बीच दौड़कर पहुंचे इंद्रपाल ने लाठी से पीटकर दोनो मोरों को मार डाला। इसके बाद वह बोरे में भरकर मृत मोर लेकर जाने लगा। इसी बीच आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ गई। ग्रामीणों ने इंद्रपाल को घेर लिया और डायल 112 को अवगत कराया। कुछ ही देर में डायल 112 की टीम मौके में पहुंच गई। तब तक मौके में काफी भीड़ भी एकत्र हो गई।

न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया

पीआरवी टीम ने पुलिस महकमे के अधिकारियों को सूचना दी। वन्य जीव का मामला होने की वजह से SP ने वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कर्वी नफीस खान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, वन दरोगा सुरेन्द्र कुमार व आकांक्षा देवी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने इंद्रपाल को गिरफ्तार कर दोनो मृत मोर बरामद किए। इसके बाद वन विभाग ने मृत मोरों का पोस्टमार्टम कराया। इंद्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद मंगलवार को वन विभाग ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!