TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी में अजगर ने बकरी को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने सर्प को मारा
Jhansi News: शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां करीब 18 फीट लंबे अजगर ने नहर किनारे घास चर रही बकरी पर हमला कर दिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा।
python kills goat
Jhansi News: रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां करीब 18 फीट लंबे अजगर ने नहर किनारे घास चर रही बकरी पर हमला कर दिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा। बकरी की दर्दनाक चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से अजगर पर हमला किया। इस बीच बकरी और अजगर दोनों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
इस तरह हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, पुनावली गांव निवासी जसवंत राजपूत अपनी बकरियों को चराने राजघाट नहर किनारे लेकर गए थे। चरते-चरते बकरी का एक बच्चा घनी झाड़ियों की ओर चला गया। तभी झाड़ियों में छिपा लगभग 18 फीट लंबा अजगर अचानक उस पर टूट पड़ा और अपने विशालकाय शरीर से उसे लपेटकर निगलने का प्रयास करने लगा।
ग्रामीणों ने की मदद, लेकिन नहीं बच सकी जान
बकरी की जोरदार आवाज सुनकर जसवंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को मदद के लिए बुलाया। सभी ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। लगातार हमले से अजगर की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन दुर्भाग्यवश बकरी भी उसकी जकड़ से निकल नहीं सकी और दम तोड़ बैठी।
दहशत में ग्रामीण, खोजबीन जारी
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों को आशंका है कि आसपास के खेतों और झाड़ियों में और भी बड़े अजगर छिपे हो सकते हैं। इसलिए लोग अब खेतों और नहर किनारे की झाड़ियों की खोजबीन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल से बनाया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विशाल अजगर और बकरी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों की जद्दोजहद साफ नजर आ रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!