UP News: CM ने यूपी के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का किया लोकार्पण: योगी बोले- दुनिया की तकदीर बदल देगी ग्रीन एनर्जी

सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण की समस्याओं का उपचार मनुष्य के हाथ में है। इसका पहला उपचार प्राकृतिक खेती है तो दूसरा उपचार ग्रीन एनर्जी के उपयोग में है।

Virat Sharma
Published on: 17 Aug 2025 8:00 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: CM Yogi Aditya Nath

Uttar Pradesh News: सीएम योगी रविवार ने खानिमपुर में टोरेंट समूह के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने के दौरान कहा कि पर्यावरण की रक्षा और बीमारियों से बचाव में ग्रीन एनर्जी की बड़ी भूमिका होने जा रही है। ऊर्जा क्षेत्र एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हरित ऊर्जा तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए यह प्लांट बड़ी भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्थापित यह प्लांट प्रदूषण से मुक्त उर्जा प्राप्ति की दिशा में एक नया प्रयास है। उन्होंने कहा कि यहां टोरेंट ग्रुप का एक प्लांट पहले सीएनजी का है। अब यहां पर ग्रीन हाइड्रोजन का प्लांट लगाया गया है। अब यहां ग्रीन हाइड्रोजन और सीएनजी-पीएनजी की ब्लेंडिंग होगी। इसके बाद इसे घर घर रसोई गैस के रूप में पहुंचाया जायेगा। सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि ग्रीन एनर्जी के उत्पादन के साथ यह नवाचार का केंद्र होगा और लोगों के जीवन को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य की ऊर्जा है, उत्तर प्रदेश के लिए यह खुशी की बात है कि प्रचुर जल संसाधन होने के चलते यहां इसकी व्यापक संभावना है। ग्रीन हाइड्रोजन जल से बनेगी। जल में दो हिस्सा हाइड्रोजन और एक हिस्सा ऑक्सीजन होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जल संसाधन के लिहाज से अत्यंत समृद्ध है। यहां कई जगहों पर दस मीटर की गहराई में पानी मिल जाता है। कई नदियां यूपी में प्रवाहित हैं। जल संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता से उत्तर प्रदेश बड़े पैमाने पर ग्रीन एनर्जी बनाने में सामर्थ्यवान है।




सस्ती रसोई गैस के लिए पीएम ने पैकेज की घोषण की

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन हर उस कार्य से होता है जिससे प्रदूषण होता है। पहले घरों में भोजन लकड़ी या कोयला से बनाया जाता था जिससे कार्बन उत्सर्जन होता था। पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से 10 करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये हैं। इससे पीछे की मंशा लोगों को फेफड़े, टीबी, आंख से जुड़ी और अन्य बीमारियों से निजात दिलाने की रही। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में उज्जवला योजना के अगले फेज के लिए बड़ी धनराशि की घोषण की है। सस्ती रसोई गैस के लिए भी प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषण की है।

एलईडी से कम हुआ कार्बन उत्सर्जन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्ट्रीट लाइट में पहले सामान्य बल्ब प्रयोग किए जाते थे जिससे अधिक कार्बन उत्सर्जन होता था, उर्जा ज्यादा खर्च होती थी और बिजली का बिल भी अधिक आता था। आज एलईडी स्ट्रीट लाइट लगने से उर्जा की खपत कम हुई तथा कार्बन उत्सर्जन भी कम हुआ। एलईडी से कीड़े नहीं जलते और बदबू भी नहीं आती। जबकि पहले प्रयोग होने वाले हैलोजन बल्ब में बरसात के बाद असंख्य कीड़े मड़राते थे जिससे बदबू आती थी।

आने वाले समय में मोबाइल की तरह सस्ती होगी ग्रीन एनर्जी

योगी ने कहा कि हमारे पास उर्जा के क्षेत्र में हाइड्रोपावर, या थर्मलपावर है। प्रदेश में पवन उर्जा नहीं है। प्रदेश सरकार ने 22 हजार मेगावाट रिन्यूवल एनर्जी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। अब तक इस क्षेत्र में हम 6 हजार मेगावाट तक पहुंचे हैं। इसमें वृद्धि हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। रिन्यूवल एनर्जी के लिए किसी न किसी अन्य ऊर्जा की आवश्यकता होती है। भविष्य में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र सबसे ज्यादा व्यापक संभावना हाइड्रोजन एनर्जी में है। उन्होंने कहा कि अभी यह ऊर्जा कुछ महंगी जरूर है लेकिन आने वाले समय में मोबाइल फोन की तरह सस्ती हो जायेगी।

दुनिया की तकदीर बदल देगी ग्रीन एनर्जी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी पूरी दुनिया की तकदीर को बदल देगी। आज प्रकृति के साथ साथ मनुष्य के स्वास्थ्य पर जो विपरीत प्रभाव पड़ा है उसका पहला कारण प्रकृति के साथ खिलवाड़ और दूसरा कृषि में कीटनाशकों, रसायनिक उर्वरकों का अत्यधिक प्रयोग है। कैंसर, लीवर में खराबी और अन्य गंभीर बीमारियों का भी कारण यही है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने से जलवायु परिवर्तन हो रहा है। बरसात भी देरी से हो रही है।

आज जो वर्षा हो रही है इसे जुलाई माह में होना चाहिए था, अब इसमें देरी हो रही है। पहले नवरात्रि के समय लोगों के घर में चूड़ा आ जाता था लेकिन मौसम की देरी के साथ फसल भी देर से हो रही है। आज कहीं अतिवृष्टि हो रही है तो कहीं सूखा पड़ रहा है। यह सब पर्यावरण के साथ खिलावाड़ का परिणाम है। लोग पेड़ काट रहे हैं। प्रदूषण के कारण जल के स्रोत खराब हो रहे हैं पानी प्रदूषित हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सारे कार्यों से हम जीवन के साथ जीवसृष्टि के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

पर्यावरण की समस्याओं का उपचार मनुष्य के हाथ

सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण की समस्याओं का उपचार मनुष्य के हाथ में है। इसका पहला उपचार प्राकृतिक खेती है तो दूसरा उपचार ग्रीन एनर्जी के उपयोग में है। प्राकृतिक खेती से गौवंश की रक्षा भी होगी तथा हमारी खेती भी जहरीली होने से बच जायेगी। इस खेती से जो अन्न पैदा होगा वह हमें स्वस्थ और निरोग बनायेगा। इन कार्यों को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाना होगा। पीएम मोदी ने हर घर शौचालय और स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता के कार्य को बढ़ाया।

स्वच्छता के कारण विभिन्न बीमारियां समाप्त हो गईं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मासूम बच्चों को जान लेने वाली इंसेफेलाइटिस बीमारी भी साफ सफाई के कारण समाप्त हो गयी। उन्होंने कहा कि अब हमें पर्यावरण की रक्षा करनी है। हमें अपनी खेती को रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशको से मुक्त करना होगा। इसके लिए हमें ग्रीन एनर्जी की आवश्यकता होगी। इस एनर्जी की सबसे ज्यादा संभावना यूपी में है।




सीएम ने की टोरेंट ग्रुप की तारीफ

सीएम योगी ने टोरेंट ग्रुप की तारीफ करते हुए कहा कि टोरेंट ग्रुप ने आगरा में हर घर में बिजली उपलब्ध कराने का काम किया है। 16 अन्य जनपदों में ग्रुप द्वारा पीएनजी के माध्यम से रसोई गैस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास पाईप से पेयजल के साथ पाईप से रसोई गैस भी है। पाईप से गैस की आपूर्ति पीएम मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो विकसित भारत की संकल्पना को सुदृढ़ कर रही है।

पूरा देश देख रहा ससीएम योगी के विजन को : रवि किशन

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि आज पूरा देश सीएम योगी के विकास और कल्याण के विजन को देख रहा है। यूपी का कानून व्यवस्था और नीतिगत आधार पर उन्होंने ऐसा कायाकल्प किया कि देश और दुनिया के निवेशक यूपी में निवेश को तत्पर हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट ग्रीन एनर्जी की क्रांति का संवाहक बनेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बदहाल और बदनाम रहा गोरखपुर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच से पूरे देश में चमक रहा है।

यूपी को विकसित राज्य बनाने में जुटे हैं सीएम योगी : प्रदीप शुक्ल

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, उद्योग, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

निवेशकों के लिए यूपी में रेड टेप नहीं, रेड कार्पेट : जिनल मेहता

इस अवसर पर टोरेंट समूह के निदेशक जिनल मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निवेशकों के लिए यूपी में रेड टेप नहीं सिर्फ रेड कार्पेट है। सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रगति की है। उनके नेतृत्व में यूपी का लॉ एंड ऑर्डर सुदृढ़ हुआ है और कारोबारी सुगमता बढ़ी है। टोरेंट ग्रुप को उत्तर प्रदेश में साढ़े आठ साल में कहीं भी लाल फीताशाही का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में टोरेंट का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट न सिर्फ यूपी का पहला प्लांट है बल्कि देश के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!