TRENDING TAGS :
सीएसआईआर के एनबीआरआई में दो दिवसीय स्टार्टअप कॉन्क्लेव का उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ
Lucknow News: स्टार्टअप कॉन्क्लेव का समापन समारोह सोमवार को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल होंगे।
DCM Brajesh Pathak in Startup Conclave (Photo: Social Media)
Lucknow News: शहर के सीएसआईआर-नेशनल बॉटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NBRI) में रविवार को दो दिवसीय स्टार्टअप कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रिबन काटकर किया। इस खास आयोजन का उद्देश्य नए स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक ही मंच पर लाना है, ताकि देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा मिल सके।
सोमवार को समापन समारोह
कॉन्क्लेव में पैनल चर्चा, टेक्नोलॉजी शो और स्टार्टअप सेशन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका समापन समारोह सोमवार को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल होंगे। उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सीएसआईआर की मदद से प्रदेश में 200 से अधिक नए स्टार्टअप शुरू हुए हैं।
लोकल फॉर वोकल पर जोर
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल फॉर वोकल' विजन पर जोर देते हुए कहा कि नई तकनीकों और स्टार्टअप के जरिए ही इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। डीसीएम पाठक ने भारत को कृषि प्रधान देश बताते हुए कहा कि पारंपरिक खेती ने हमें पीछे कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कॉन्क्लेव युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगा।
विभिन्न प्रकार के स्वदेशी उत्पाद
उन्होंने इत्र, खाद्य उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन और कृषि उत्पादों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (OPOD) योजना से जोड़कर आगे बढ़ाया जाएगा। एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने बताया कि यह कॉन्क्लेव स्टार्टअप्स को अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने और निवेश पाने का बेहतरीन मौका देगा। कॉन्क्लेव में लगे स्टॉलों में विभिन्न प्रकार के स्वदेशी उत्पाद और नवाचारों को दिखाया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!