बाबा साहेब ने कहा था बिजली सस्ती होनी चाहिए... उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष की नियामक आयोग से बड़ी अपील

UP Electricity Privatization: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार और सदस्य संजय कुमार सिंह से 26वें स्थापना दिवस पर मुलाकात की है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 10 Sept 2025 3:20 PM IST
बाबा साहेब ने कहा था बिजली सस्ती होनी चाहिए... उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष की नियामक आयोग से बड़ी अपील
X

up Electricity Privatization (photo: social media )

UP Electricity Privatization: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपभोक्ता परिषद ने संकल्प प्रस्ताव पेश किया है। उसमें उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रमुख रूप से बिजली का निजीकरण रद्द करने और बिजली की दरों में कमी करने की मांग की है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की ओर से आयोग अध्यक्ष को बधाई दी और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

बिजली दर कम करने की मांग

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार और सदस्य संजय कुमार सिंह से 26वें स्थापना दिवस पर मुलाकात की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के 3.61 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं की ओर से बधाई देकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आयोग के सामने संकल्प प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें नियामक आयोग से बिजली निजीकरण रद्द करने और बिजली की दरों में कम करने की मांग की है।

खारिज हो निजीकरण का प्रस्ताव

अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने 1934 में कहा था कि बिजली बहुत सस्ती होनी चाहिए और यह हमेशा सरकारी क्षेत्र में ही रहनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली निजीकरण के प्रस्ताव को तुरंत खारिज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव पहले आयोग द्वारा कई संवैधानिक और वित्तीय कमियों के कारण वापस किया जा चुका है। उपभोक्ता परिषद के अनुसार यह जनहित में होगा कि इस प्रस्ताव को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाए।

बिजली दरों में कटौती की मांग

उपभोक्ता परिषद ने कहा गया कि अब समय आ गया है जब बिजली की दरों में कमी की जाए। बिजली कंपनियों पर पहले से ही उपभोक्ताओं का 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस चल रहा है। जो आगे भी लगभग 3,000 करोड़ रुपये का सरप्लस होने की संभावना है। उन्होंने आयोग से बिजली दरों में कटौती करके उपभोक्ताओं को तोहफा देने का आग्रह किया है। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि यह उपभोक्ता परिषद के लिए गौरव की बात है कि आयोग के गठन से सार्वजनिक सुनवाई का साक्षी रहा है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!