TRENDING TAGS :
ऊर्जा निगमों की समीक्षा बैठक में फीडर प्रबंधन पर जोर, लापरवाही पर आजमगढ़ के मुख्य अभियंता पर एक्शन
Lucknow News: शक्ति भवन में सोमवार को ऊर्जा निगमों की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने प्रदेशभर के वितरण निगमों के कार्यों की गहन समीक्षा की है।
UPPCL Review meeting (Photo: Network)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है। शक्ति भवन में सोमवार को ऊर्जा निगमों की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने प्रदेशभर के वितरण निगमों के कार्यों की गहन समीक्षा की है। इस बैठक में ऊर्जा निगमों के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अभियंता पर हुआ एक्शन
इस बैठक के दौरान फीडर प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर आज़मगढ़ के मुख्य अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। वे अपने क्षेत्र के फीडरों की सम्यक जानकारी देने में विफल रहे थे। इस मौके पर अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी फीडरों की निगरानी आवश्यक है। इसके लिए अधीक्षण अभियंता से लेकर एसडीओ, जेई तक को फीडर मैनेजर के रूप में नामित किया जाए। प्रदेश के प्रत्येक फीडर के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाए।
विस्तृत डाटा पोर्टल पर उपलब्ध
उसमें बिजली आपूर्ति, बिल वसूली, तकनीकी और हानियां रखरखाव आदि बिंदु शामिल किए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फीडर का विस्तृत डाटा एक डिजिटल पोर्टल पर उपलब्ध होना चाहिए। संबंधित फीडर मैनेजर के कार्यों का पारदर्शी मूल्यांकन हो पाएं। इसके लिए फीडर मैनेजर, एसडीओ, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता तक के लिए लक्ष्य (टारगेट) तय करने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष ने कहा कि 1912 पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों का समाधान किया जाएं।
शिकायत का समाधान कराया जाएं
इसके साथ ही उपभोक्ता सीधे अधिकारी से शिकायत करता है। उसे भी गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान कराया जाए। उन्होंने डिस्कॉम के एमडी को कॉल सेंटर का निरीक्षण कर सेवा की गुणवत्ता की समीक्षा करने को भी कहा है। इस बैठक में जौनपुर में हाल में हुई विद्युत दुर्घटना का मुद्दा उठा है। अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डॉ. गोयल ने वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को आदेश दिया कि सभी तकनीकी व गैर-तकनीकी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


