TRENDING TAGS :
Etah News: धूमधाम से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, जाम के चलते व्यवस्था पर उठे सवाल
Etah News: वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था न होने से जाम में 4 घंटे तक फंसी रही एम्बुलेंस ।
Etah News
Etah News: एटा आज जिला मुख्यालय पर निकाले जा रहे ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस धूमधाम से निकाले जाने के दौरान प्रशासन की लापरवाही से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। मुख्य मार्गों पर कई घंटे तक जाम लगा रहा, जिसमें एक डेंगू पीड़ित को लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंस गई।परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक लगातार सायरन बजाकर रास्ता मांगता रहा, लेकिन न तो जुलूस में शामिल लोगों ने ध्यान दिया और न ही पुलिस-प्रशासन ने कोई प्रभावी कदम उठाया। चार घंटे की मशक्कत के बाद एंबुलेंस को जाम से निकाला जा सका और मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन ने पहले से वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था नहीं की थी। इससे न केवल एंबुलेंस बल्कि आमजन भी घंटों तक परेशान रहे। शहरवासियों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान प्रशासन ट्रैफिक प्रबंधन के ठोस इंतजाम करे ताकि आपात सेवाएं बाधित न हों।प्रभारी निरीक्षक शंभू नाथ ने बताया जुलूस में अधिक भीड़ होने के कारण जाम लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया।
शुक्रवार को ईद मिलाद-उन-नबी का 1500वां पर्व जिलेभर में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आशिकाने रसूल कमेटी के तत्वावधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और युवा पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर नातिया तरानों पर झूमते नजर आए। हाथों में तिरंगा और मोहम्मदी झंडा लिए लोग जुलूस की शान बढ़ा रहे थे।जुलूस-ए-मोहम्मदी का शुभारंभ दरगाह हजरत अब्दुल गफूर शाह मियां, होली गेट से हुआ, जो पटियाली गेट, मारहारा दरवाजा, दरगाह हसन शाह पोता नगला, कटरा मोहल्ला, ठंडी सड़क, जीटी रोड और घंटाघर होते हुए दरगाह हजरत पर संपन्न हुआ।
जुलूस में आकर्षक झांकियां, ऊंट और घोड़ों के काफिले शामिल थे। झांकियों पर इस्लामी नारे और कलमे लिखे बैनर लगे थे।पूरे मार्ग को फूलों, झालरों और रंगीन झंडियों से सजाया गया था। जगह-जगह लोगों ने जुलूस का भव्य स्वागत किया। कई स्थानों पर शर्बत, फल और मिष्ठान वितरित किए गए।
इस अवसर पर सदर हाजी मोहम्मद जमा खां ने सलातों सलाम पेश किया। जुलूस का उद्घाटन फीता काटकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम में सांसद देवेश शाक्य, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता सहित इंतजार अली, शराफत हुसैन काले, अशरफ हुसैन, मोहसिन मलिक, इरफान अली, साहिल मोहसिन, जमशेद आलम, मोहम्मद वारिस, जमाल अख्तर, आमिर हयात, मोहम्मद आमिर मोहसिन और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!