TRENDING TAGS :
Etah News: एटा जिला कारागार में भैया दूज पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर दी लंबी उम्र की दुआ
Etah News: एटा जिला कारागार में भैया दूज पर बहनों ने जेल में बंद भाइयों को लगाया तिलक, भावनाओं से भरा कार्यक्रम
भैया दूज पर जिला कारागार में सजी भावनाओं की दौज (photo: social media )
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मुख्यालय स्थित जिला कारागार में भैया दूज के पर्व पर गुरुवार को भावनाओं का अनोखा संगम देखने को मिला। जेल प्रशासन ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 568 महिलाओं और 213 युवाओं व पुरुषों ने जेल में बंद अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
जेल अधीक्षक अंकेक्षिता शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन ने इस मौके पर विशेष व्यवस्था की थी। भाइयों और बहनों के बैठने के लिए अलग-अलग स्थान बनाए गए, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जेल परिसर में वैरिकेडिंग भी की गई।
जेल प्रशासन ने शांतिपूर्ण और भावनात्मक माहौल में संपन्न कराने के लिए व्यवस्था की
जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जेल प्रशासन ने पर्व को शांतिपूर्ण और भावनात्मक माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि “भाई-बहन का यह पवित्र संबंध समाज को आपसी स्नेह और संस्कार की प्रेरणा देता है।”
इस दौरान जेलर संजय सिंह, डिप्टी जेलर शशिकला वर्मा, विद्याराम गुप्ता, तेजपाल यादव और सत्यपाल सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम ने पूरे आयोजन पर नजर रखी और आने वाले परिजनों को सहयोग प्रदान किया।
भैया दूज के इस अवसर पर जेल परिसर में पारिवारिक अपनापन और भावनाओं का वातावरण देखने को मिला।
जेल में बंद अपने भाई से मिलने व दौज करने आई कबिता ने बताया, “मेरा भाई दो महीने से जेल में है। आज जेल प्रशासन द्वारा जो दौज करने के लिए व्यवस्था की गई है वह सराहनीय है। हम जेल प्रशासन को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!