TRENDING TAGS :
Etah News: बरसात से डबल ट्रेजेडी: किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, कच्चा मकान धराशायी- एक की मौत
Etah News: कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया जिसमें हजारों रुपये का घरेलू सामान मलबे में दब गया।
एटा में बरसात से डबल ट्रेजेडी: किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, कच्चा मकान धरासाई- एक की मौत (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में आज लगातार हो रही बरसात और आसमानी आफत ने दो परिवारों पर कहर ढा दिया। पहली घटना सकीट थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंज की है, जहां गरीब मजदूर शानू पुत्र हवीब का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में घर का हजारों रुपये का घरेलू सामान मलबे में दब गया। परिवार बेघर होकर सड़क पर आ गया। बारिश में सहारा छिनने से महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अचानक हुए हादसे के बाद गांव के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए और प्रशासन से तुरंत सहायता दिलाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने कहा कि गरीब मजदूर के पास दो वक्त की रोटी का भी संकट है, ऐसे में प्रशासन को शीघ्र राहत प्रदान करनी चाहिए।
खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी बिजली
दूसरी दर्दनाक घटना मलावन थाना क्षेत्र के नगला भूपाल गांव की है। यहां रविवार को खेत में काम कर रहे किसान धनेश (61 वर्ष पुत्र लज्जाराम पर अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
लगातार बारिश और आकाशीय बिजली से हुई इन घटनाओं ने गांव में गमगीन माहौल बना दिया है। एक ओर मजदूर परिवार बेघर होकर सड़क पर है तो दूसरी ओर किसान की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। फिलहाल घटना की सूचना पर कोई भी वरिष्ठ या प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों में इसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।
आकाशीय बिजली गिरने से 23 बकरियों सहित एक युवक की मौत
Etah News: एटा। जनपद के थाना अलीगंज तहसील क्षेत्र के हस्तसारी गांव में रविवार को तेज बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दोपहर के समय अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव के चार बकरी पालकों की 23 बकरियां की मौके पर ही मौत हो गईं। इस घटना से पशुपालकों किसानों का लाखों का भारी आर्थिक नुकसान हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर को चार लोग अपनी बकरियों को खेतों में चरा रहे थे तभी प्रारंभ हुई बरसात से अचानक मौसम बदल गया और तेज गर्जना के साथ पेड के पास खडी बकरियों पर बिजली गिरी।
तेज आवाज और चमक के बीच कई बकरियां तड़पकर वहीं ढेर हो गईं। देखते ही देखते कुल 23 बकरियों की मौत हो गई। मृत बकरियों में अनार सिंह की सात, गिरिश की नौ, वीर सहाय की चार और जितेंद्र की तीन बकरियां शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
बकरी पालक शिवम ने बताया कि वह बकरियां चरा रहे थे, तभी तेज चमक के साथ बिजली गिरी और सभी बकरियां एक साथ गिर पड़ीं बिजली गिरने का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी बकरियां दम तोड़ चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया।घटना की सूचना उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने तहसीलदार अलीगंज संजय कुमार मौके पर भेजा और उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल के साथ स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने मृत बकरियों की गिनती कराई और प्रभावित परिवारों से बातचीत की। तहसीलदार ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित बकरी पालकों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
गांव के लोगों ने इस घटना को बड़ी क्षति बताते हुए प्रशासन से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा ने गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है।
वहीं आज ही कुछ घंटे पूर्व मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूपाल में घटी जिसमें 61 वर्षीय धनेश की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!