TRENDING TAGS :
एटा में जमीन विवाद में फायरिंग-पथराव का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज की भूमिका पर सवाल
Etah News: एटा में जमीन विवाद पर फायरिंग, वीडियो वायरल, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
Etah firing incident
Etah News: एटा जनपद की कोतवाली नगर क्षेत्र की सिविल लाइन चौकी इन दिनों विवादों में है। श्याम बिहार कॉलोनी में जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक शख्स छत पर राइफल से फायरिंग करता दिख रहा है, वहीं दूसरे लोग छुपकर गोलियां चलाते और छत से ईंटें बरसाते नजर आ रहे हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि गंभीर घटना के बावजूद चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह बघेल ने शुरुआत में सिर्फ धारा 151 की कार्रवाई कर मामले को निपटा दिया। शनिवार को वीडियो वायरल होने और अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर
अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पहली एफआईआर – चन्द्रकान्ता पत्नी राजकमल ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश पर मकान में निर्माण कराने गईं तो धर्मेन्द्र और उसके परिजनों ने लाइसेंसी राइफल व रिवॉल्वर से फायरिंग और पथराव कर काम रुकवा दिया। आरोप है कि कोर्ट आदेश की खुलेआम अवहेलना की गई।
दूसरी एफआईआर – धर्मेन्द्र पुत्र प्रेमपाल सिंह ने दीपक, सुरजीत, शेखर, राजा, मंजू, पूनम, चन्द्रकान्त, रिंकू समेत 20–25 अज्ञात लोगों पर जेसीबी और अवैध हथियारों से हमला, दीवार तोड़ने, घर में घुसकर मारपीट और पथराव करने का आरोप लगाया है।दोनों मामलों की जांच उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
चौकी इंचार्ज पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिविल लाइन चौकी में आए दिन गुंडे-दलालों का जमावड़ा रहता है और क्षेत्र में लगातार दबंगई की घटनाएं हो रही हैं। चौकी अक्सर बंद पड़ी मिलती है और पास ही मारपीट व विवाद होते रहते हैं। इससे चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह बघेल की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शंभू सिंह ने कहा की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमे दर्ज कर कर लिए गये हैं आरोपियों तथा कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी क्षेत्रीय पुलिस तथा कोबरा मोबाइल सभी को अलर्ट कर दिया गया है किसी भी क्षेत्र में गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी
एसएसपी का सख्त कदम, पूरी चौकी ही कर दी थी सस्पेंड
कुछ ही दिन पहले गोदाम चौकी क्षेत्र में फायरिंग की घटना पर सिर्फ 151 की कार्रवाई करने के चलते एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने पूरी गोदाम चौकी को सस्पेंड कर दिया था। इसके बावजूद सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने वही लापरवाही दोहराई।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद
वायरल वीडियो और एफआईआर दर्ज होने के बाद अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी। इलाके के लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं करेगी, दबंगों के हौसले और बुलंद होंगे। स्थानीय निवासी दिनेश कुमार उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन जल्द कदम उठाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!