Etah News: एटा में नशे में धुत युवक 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा, दो घंटे बाद बचाया

Etah News: एटा में झगड़े के बाद युवक टंकी पर चढ़ा, पुलिस-दमकल ने बचाया दो घंटे बाद।

Sunil Mishra
Published on: 31 Aug 2025 7:44 PM IST (Updated on: 31 Aug 2025 9:36 PM IST)
Etah News: एटा में नशे में धुत युवक 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा, दो घंटे बाद बचाया
X

Etah News

Etah News: जिले के अलीगंज के कस्बे में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक शराब के नशे में 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। घर में विवाद के बाद हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घंटों युवक को नीचे उतारने के प्रयास में जुटी रही।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला राधाकृष्ण निवासी 20 वर्षीय सूरज का रविवार को घर में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर उसने इन्वर्टर तोड़ दिया और फिर नशे की हालत में मौहल्ले में ही पानी की बड़ी टंकी पर चढ़ गया। उसके साथ एक और युवक भी ऊपर गया था, लेकिन वह जल्द ही नीचे उतर आया। सूरज टंकी पर ही बैठा रहा और लगातार इधर-उधर झूलकर अपनी जान जोखिम में डालता रहा।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और हंगामा मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने सूरज को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया।

पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के जवान बार-बार युवक से नीचे आने की अपील करते रहे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इसी बीच परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया ताकि वे उसे शांत करा सकें। पुलिस और अधिकारियों ने आसपास मौजूद लोगों से भी सहयोग लेने की कोशिश की।

करीब दो घंटे तक चले इस ड्रामे के कारण पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा। देर शाम तक पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम लगातार प्रयासरत रही कि किसी तरह सूरज को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा जा सके। क्षेत्राधिकार नीतिश गर्ग ने बताया युवक को पानी की टंकी से नीचे उतार कर उसकी परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!