TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में मत्स्य योजनाओं की समीक्षा, सहकारी समितियों के गठन में तेजी के निर्देश
Etah News: एटा में मत्स्य योजनाओं की समीक्षा, सहकारी समितियों के गठन में तेजी के निर्देश।
एटा में मत्स्य योजनाओं की समीक्षा बैठक (photo: social media )
Etah News: उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति5उचम वीरू सहानी ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में सभापति ने सहकारी समितियों के गठन की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए स्पष्ट किया कि समितियों के गठन की कार्यवाही को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए और इसे निर्विघ्न रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रत्येक पात्र मछुआरे का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी लाभार्थी वंचित न रह जाए।
तालाबों की नीलामी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश देते हुए सहानी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक को भी निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मछुआ समुदाय के लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम
सहानी ने कहा कि विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया जाए और मछुआ समुदाय के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित मछलियों की बिक्री किसी भी दशा में न होने पाए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आबादी बहुल मछुआ गांवों में विशेष शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाए और समुदाय को जागरूक किया जाए।
सभापति ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लाभकारी और रोजगारपरक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मछुआरों तक पहुंचे, यह विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार मोरल, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य राहुल कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक राम विनोद, मत्स्य निरीक्षक अनुज चौहान सहित सहकारी समितियों के अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!