×

Etah News: दिनदहाड़े मजदूर का अपहरण, काली स्कॉर्पियो में ले गए दबंग; CCTV फुटेज में कैद वारदात, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Etah News: शुरुआती भ्रम में परिजन इसे एसओजी पुलिस की कार्रवाई समझते रहे, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब मजदूर घर नहीं लौटा और पुलिस ने भी उसे ले जाने से इनकार कर दिया, तो परिजनों में हड़कंप मच गया।

Sunil Mishra
Published on: 4 July 2025 10:29 PM IST
Etah News: दिनदहाड़े मजदूर का अपहरण, काली स्कॉर्पियो में ले गए दबंग; CCTV फुटेज में कैद वारदात, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
X

परिजन  (photo: social media ) 

Etah News: जनपद एटा में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रानी अवंतीबाई नगर से बीते दिन दिनदहाड़े एक मजदूर कुंवरपाल उर्फ केंपी (पुत्र हरिकृष्ण) का उसके घर के सामने से काली स्कॉर्पियो सवार गुंडों ने अपहरण कर लिया। शुरुआती भ्रम में परिजन इसे एसओजी पुलिस की कार्रवाई समझते रहे, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब मजदूर घर नहीं लौटा और पुलिस ने भी उसे ले जाने से इनकार कर दिया, तो परिजनों में हड़कंप मच गया।

आज, पति के अपहरण की जानकारी होने पर पीड़िता पूनम (मजदूर की पत्नी) ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पति कुंवरपाल उर्फ केंपी को 3 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे पांच अज्ञात लोग काली स्कॉर्पियो से उठाकर ले गए।

बताया गया कि आरोपी पहले कुंवरपाल के घर पहुंचे और पूछा "केंपी कहां हैं?" जब उन्हें बताया गया कि वह पास ही में रतिभान सिंह के घर पर बेलदारी का काम कर रहे हैं, तो अपहरणकर्ता सीधे वहां पहुंचे और उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए।

आरोपियों ने काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल किया

घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल किया, जिस पर "बेलनसर" लिखा हुआ था। मोहल्ले वालों ने गाड़ी देखकर इसे एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम समझा, इसलिए किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।

घटना के बाद जब पूनम ने अपने पति की तलाश शुरू की, तो उन्होंने थाना कोतवाली नगर और एसओजी एटा से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़िता का कहना है कि उन्हें अपने पति की जान का खतरा है।

इस अपहरण की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक काली स्कॉर्पियो को तेजी से गुजरते और कुछ लोगों को सड़क पर टहलते हुए देखा गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित के बेटे ने भी यही बताया है कि उसके पिता पास के ही मकान में मजदूरी कर रहे थे, तभी कुछ लोग उनका अपहरण कर जबरन उठा ले गए।

आम लोगों में गहरा आक्रोश

कोतवाली नगर पुलिस ने फिलहाल तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस सरेआम अपहरण से एटा शहर में आम लोगों में गहरा आक्रोश और भय व्याप्त है। अभी कुछ घंटे पहले ही एक चौराहे पर हुई लूट की घटना की रिपोर्ट पुलिस दर्ज नहीं कर पाई थी कि अब इस अपहरण की घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। कुछ ही घंटों के अंतराल में घटी इन दो बड़ी घटनाओं ने कोतवाली नगर प्रभारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिया है। समाचार लिखे जाने तक थाना कोतवाली नगर पर भारी भीड़ थी और लोग शीघ्र ही मजदूर की बरामदगी की मांग कर रहे थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story