TRENDING TAGS :
Etah News: जसरथपुर पुलिस ने दीपावली पर जुआ खेलते पांच आरोपी किये गिरफ्तार, नकदी बरामद
Etah News: एटा जिले की जसरथपुर पुलिस ने दीपावली पर जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 10,020 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
जसरथपुर पुलिस ने दीपावली पर जुआ खेलते पांच आरोपी किये गिरफ्तार, नकदी बरामद (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जसरथपुर क्षेत्र में दीपावली पर जुआ खेलने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दीपावली पर अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जसरथपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10,020 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में जसरथपुर पुलिस लगातार अवैध जुआ-सट्टे पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाजिम पुत्र लईक, गुलफाम पुत्र मंगल खां, किस्मत अली पुत्र किफायत अली, आदिल पुत्र मुन्नेशाह (सभी निवासी नदराला, थाना जसरथपुर, एटा) और अमनप्रकाश पुत्र जयलाल निवासी नगला अचल, थाना जसरथपुर, एटा के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से 10,020 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ थाना जसरथपुर पर मु.अ.सं. 107/2025 धारा 13 जी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमित चौधरी, जगवीर और सौरभ कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!