TRENDING TAGS :
Etawa News: इटावा: बलवा व पथराव कांड का मुख्य आरोपी गगन यादव मेरठ से गिरफ्तार
Etawa News: बकेवर क्षेत्र में जून 2025 में हुए बलवा, तोड़फोड़ और पथराव कांड का मुख्य साजिशकर्ता गगन यादव को मेरठ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
Etawa News: इटावा जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बकेवर क्षेत्र में हुए बलवा, तोड़फोड़ और पुलिस पार्टी पर पथराव की घटना के मुख्य साजिशकर्ता एवं वांछित अभियुक्त गगन यादव उर्फ शुभम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी मेरठ जनपद से की गई है।
घटना 26 जून 2025 को हुई थी, जब थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में गगन यादव के उकसावे पर कुछ उपद्रवियों ने एकजुट होकर बलवा, तोड़फोड़ और पुलिस पार्टी पर पथराव किया था। इस उपद्रव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और पुलिस बल पर हमला किया गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से स्थिति जल्द ही नियंत्रण में लाई गई थी। तत्कालीन कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था तथा 13 वाहनों को हिरासत में लिया गया था।
इस मामले में थाना बकेवर पर मु.अ.सं. 176/2025 धारा 61/19(1)191(3)/190/352/109/126(2)/132/121(2)/125(b)/324(5) बीएनएस, धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम तथा धारा 3 प्रिवेंशन ऑफ डेमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट, 1984 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही मुख्य साजिशकर्ता गगन यादव फरार चल रहा था। जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम लगातार उसकी तलाश में लगी रही और मुखबिरों की सूचना पर 13/14 अक्टूबर 2025 की रात्रि में मेरठ जनपद से गगन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गगन यादव उर्फ शुभम यादव पुत्र ओमकार सिंह निवासी गंगानगर, मवाना रोड, थाना गंगानगर, जनपद मेरठ (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से प्रकरण में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!