TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस ने फर्जी चोरी कांड का 24 घंटे में किया खुलासा, पत्नी लेकर भागी थी जेवर
Etawah News: इटावा में पुलिस ने फर्जी चोरी कांड का 24 घंटे में सच उजागर किया।
Etawah News
Etawah News: इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया। शनिवार सुबह करपिया गांव निवासी अरुण दीक्षित ने पुलिस को तहरीर देकर दावा किया कि शुक्रवार रात तीन नकाबपोश बदमाश उसके घर में घुसे। इस दौरान उन्होंने उसकी पत्नी साध्या पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया और घर से कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने भी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दीं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। चोरी और हमले जैसी वारदात की सूचना पर पुलिस-प्रशासन भी चौकन्ना हो गया। थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन की। पूछताछ और साक्ष्यों की गहन पड़ताल के बाद पुलिस को मामले में कुछ असामान्य बातें सामने आईं। जांच में स्पष्ट हुआ कि पूरा प्रकरण वैसा नहीं था जैसा पहले बताया गया था।
दरअसल, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित बताए जा रहे परिवार में पति-पत्नी के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। इसी आपसी विवाद के चलते पत्नी साध्या ने गहनों को एक अन्य स्थान पर छुपा दिया था। बाद में वह सारे जेवर लेकर अपने मायके चली गई। इस पूरे घटनाक्रम में न तो किसी बदमाश का हाथ था और न ही किसी प्रकार की चोरी हुई थी। थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर सच्चाई का खुलासा कर दिया। साध्या के मायके से सभी जेवर बरामद कर लिए गए और दोनों पक्षों की सहमति के बाद गहनों को पति अरुण के सुपुर्द कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!