TRENDING TAGS :
Etawah News: पुलिस लाइन में एसएसपी ने ली सलामी, पुलिस कर्मियों को कराई परेड
Etawah News: इटावा जिले के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव हर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचते हैं जहां पर सलामी ग्रहण करते हैं। तो वही अपने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम भी करते हैं।
पुलिस लाइन में एसएसपी ने ली सलामी (photo: social media )
Etawah News: इटावा एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन में सलामी देने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर परेड कराई। तो वही अनुशासन एकरूपता बनाए रखने को लेकर टोली बार मॉक ड्रिल कराई।
पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में कराई गई परेड
इटावा जिले के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव हर शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचते हैं जहां पर सलामी ग्रहण करते हैं। तो वही अपने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम भी करते हैं। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन में पहुंचे जहां पर उन्होंने सलामी ली तो वही पुलिसकर्मियों को परेड ड्रिल कराई। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, एवं शस्त्रों को खोलने एवं बंद करने के बारे में जानकारी दी गयी।
रिजर्व पुलिस लाइन का क्या निरीक्षण
रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचे एसएसपी ने यूपी पीआरबी डायल 112 का निरीक्षण किया जिसमें देखा हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर फर्स्ट एड किट को चेक किया गया। वही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिए कि इन सभी चीजों का विशेष ध्यान दें। इसी के साथ-साथ क्वार्टर गॉर्ड, शस्त्रगार, बैरक, परिवहन शाखा, पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जाने वाले भोजनालय कक्ष को देखा गया। इसी के साथ-साथ एसएसपी ने साफ सफाई की व्यवस्था को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी अच्छी तरीके से निभाने का काम करें। एसएसपी ने बताया कि समय-समय पर पुलिस लाइन में इस तरीके के आयोजन किए जाते रहते हैं जिसमें पुलिसकर्मियों की फिटनेस को देखा जाता है तो वहीं उनके शस्त्र बंद चालू करने को भी देखा जाता है। वहीं पुलिस लाइन में साफ सफाई की व्यवस्था को भी देखा जाता है जिससे परिसर में हमेशा साफ सफाई बनी रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!