TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, ₹30,200 की नकली मुद्रा के साथ 5 गिरफ्तार
Etawah News: इटावा पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ₹30,200 के नकली नोट, एक कार, हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
Etawah News
Etawah News: इटावा पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹30,200 की नकली भारतीय मुद्रा, एक स्विफ्ट कार, दो ज़िंदा कारतूस, एक तमंचा और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर ज़ोन, और पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेंज के निर्देशन में की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात थाना सैफई पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नकली नोटों के साथ कार में सवार होकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुलसीपुर मोड़ पर घेराबंदी कर एक कार को रोका और तलाशी में भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किए। कार में सवार पांचों व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोमेश उर्फ सुशील कुमार, धर्मेंद्र यादव, अमनवीर सिंह, अजय यादव और राजू यादव के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फिरोज़ाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में नकली नोटों को असली बताकर बाजारों में चलाते थे और इस अवैध धंधे से मुनाफा कमाते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ₹500 और ₹200 के नकली नोट तैयार कर विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी और नकली मुद्रा अधिनियम से संबंधित धाराएं शामिल हैं। बरामद नकली मुद्रा की जांच के लिए उसे एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) भेजा गया है।इस सफल कार्रवाई के लिए थाना सैफई पुलिस टीम — उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, अंकित पटेल, आदित्य तोमर, सुमित कुमार, सुशील कुमार, गौरव कुमार एवं संदीप चौधरी — को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा ₹10,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



