Mathura News: इंस्टाग्राम के जरिये टैक्सी रेंट पर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, साइबर क्राइम मथुरा ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Mathura News: आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चार लग्जरी गाड़ियां (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Amit Sharma
Published on: 24 July 2025 7:34 PM IST
Mathura News: इंस्टाग्राम के जरिये टैक्सी रेंट पर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, साइबर क्राइम मथुरा ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
X

इंस्टाग्राम के जरिये टैक्सी रेंट पर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी   (photo: social media )

Mathura News: थाना साइबर क्राइम मथुरा पुलिस ने इंस्टाग्राम पर टैक्सी रेंट पर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चार लग्जरी गाड़ियां (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 जुलाई 2025 को करीब शाम 6:10 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना साइबर क्राइम मथुरा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 04/2025 धारा 318(4)/316(2)/317(2)/317(5) बीएनएस व 66D IT एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त विकास पुत्र हरपाल सिंह, निवासी गरही पृथ्वी, एत्मादपुर, आगरा को आगरा स्थित पिवोटल मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया।

इंस्टाग्राम पर "ORRY CARS" नामक पेज

यह मुकदमा वादी द्वारा दिनांक 23 मार्च 2025 को दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया कि इंस्टाग्राम पर "ORRY CARS" नामक पेज बनाकर उनकी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को हर महीने ₹40,000 किराये पर देने का झांसा दिया गया और फिर कार लेकर आरोपी फरार हो गया।

इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी वरुण पुत्र योगेश निवासी कृष्णानगर, गोकुलधाम, मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किया गया विकास, इसी गिरोह का सदस्य है जो गाड़ियों की डिलीवरी, कंपनी का प्रचार व लोगों को झांसा देने का काम करता था। वह ORRY CARS व ROOTS CAR RENTAL में वरुण के साथ मिलकर काम करता था और कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है।

पुलिस के अनुसार विकास के दो साथी शुदम और रवि अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से ठगी के इस मामले में अहम सफलता प्राप्त हुई है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!