TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा में बुढ़वा मंगल पर भंडारे का आयोजन, रामगोपाल यादव ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
Etawah News: इटावा में बुढ़वा मंगल पर भंडारा, रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
Etawah News
Etawah News: धार्मिक और सामाजिक आस्थाओं का संगम माने जाने वाला बुढ़वा मंगल का पर्व मंगलवार को इटावा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने इटावा शहर के प्रधान डाकघर के सामने स्थित प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच पूरी-सब्जी का भंडारा वितरित किया। मंदिर परिसर में आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा-पाठ और भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी मंदिर परिसर में जुटी रही।
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रो. यादव ने धार्मिक आस्था पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि देवताओं से कुछ मांगा नहीं जाता, उनके दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से ही जीवन के कार्य सफल होते हैं। वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। अमेरिका के टैरिफ मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यादव ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने टैरिफ के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई होती तो ऐसी स्थिति ही उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की कमजोरी और चुप्पी के चलते ही टैरिफ लागू हुआ। यह गलत प्रचार है कि केंद्र सरकार टैरिफ का विरोध कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि इसे रोकने की राजनीतिक इच्छाशक्ति ही नहीं दिखाई गई।
श्रद्धालुओं ने इस दौरान हनुमान जी के जयकारे लगाए और प्रो. रामगोपाल यादव के साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम स्थल पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव, पूर्व मंत्री केपी सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चौहान, उदय भान सिंह यादव, एडवोकेट योगेश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!