TRENDING TAGS :
Fatehpur News: चिटफंड कंपनियों में डूबा पैसा नहीं मिला वापस, तो 15 अक्टूबर को एक लाख पीड़ित करेंगे धरना प्रदर्शन – रेलवे और हाईवे जाम की चेतावनी
Fatehpur News: जिले में चिटफंड कंपनियों द्वारा धन दोगुना करने का लालच देकर लाखों लोगों से करोड़ों रुपये जमा कराए गए और फिर कंपनियां फरार हो गईं।
Fatehpur News
Fatehpur News: फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) – जिले में चिटफंड कंपनियों द्वारा धन दोगुना करने का लालच देकर लाखों लोगों से करोड़ों रुपये जमा कराए गए और फिर कंपनियां फरार हो गईं। ठगी के शिकार हुए जमाकर्ताओं ने 10 महीनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक सरकार या जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
नहर कॉलोनी परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन की अगुवाई ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार संगठन के जिलाध्यक्ष सुरजदीन विश्वकर्मा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि 15 अक्टूबर 2025 तक जमा राशि वापसी की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो एक लाख से अधिक पीड़ित धरना प्रदर्शन करेंगे और रेलवे व हाईवे मार्ग को पूरी तरह जाम करेंगे।
पीड़ितों की मांगें और प्रशासन की चुप्पी
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित 1 सितंबर 2024 से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार 180 दिन के भीतर पीड़ितों का भुगतान किया जाना चाहिए, परंतु इस नियम का पालन नहीं हो रहा है।
फतेहपुर जिले में अनुमानतः 10 लाख से अधिक लोग इन चिटफंड घोटालों के शिकार हैं। यदि जिला प्रशासन जल्द से जल्द कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू नहीं करता, तो 15 अक्टूबर को व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा।
प्रशासन को दी चेतावनी
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो नहर कॉलोनी परिसर, रेलवे मार्ग और मुख्य हाईवे को पूरी तरह से जाम किया जाएगा। इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge