TRENDING TAGS :
'मुलायम सिंह की सरकार नहीं, जो गोली चलवा दोगे', फतेहपुर मंदिर मकबरे विवाद के बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष की SP को सरेआम धमकी
Fatehpur Mandir Makbara Dispute: फतेहपुर मंदिर मकबरा विवाद के बीच बीजेपी जिला अधय्क्ष का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एसपी को धमकाते नजर आ रहे हैं।
Fatehpur News
Fatehpur Mandir Makbara Dispute: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंदिर मकबरा का विवाद गरमाता जा रहा है। बीजेपी जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और हिंदू संगठनों ने मकबरे को मंदिर होने का दावा करने के बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए सोमवार को नवाब अब्दुल समद मकबरे में घुस गई और भगवा झंडा फहराया। इस बीच आज सोशल मीडिया पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फतेहपुर से एसपी को सरेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
मुखलाल पाल बोले: ये मुलायम सिंह की सरकार नहीं है
वायरल वीडियो में मुखलाल पाल फतेहपुर से एसपी से तेज-तेज से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो कह रहे हैं, "ये मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है कि गोली चलवा दोगे। अगर हिम्मत है तो गोली चलवाकर दिखाओ। एसपी साबह, बार बार मैं आपसे कह रहा हूं जो आपने कल कहा था उसे क्यों नहीं कराया। मैंने इसकी शिकायत डीएम से कर दी है।"
फतेहपुर विवाद पर अब तक हुआ एक्शन
फतेहपुर विवाद में अब तक जिले प्रशासन ने बीजेपी नेताओं समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, इसमें मुखलाल पाल का नाम कहीं नहीं शामिल हैं। इसे लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की बात हो रही है।
वहीं इस विवाद में शामिल समाजवादी पार्टी के नेता पप्पू सिंह चौहान को भी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। इस पर पार्टी का कहना है कि पप्पू सिंह चौहान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे, जिसके कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
फतेहपुर मकबरे का विवाद आज यूपी विधानसभा सत्र में भी उठाया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने कहा कि इस घटना से साफ है कि बीजेपी प्रदेश में दंगा करवाना चाहती है। जिसका जवाब देते हुए सतीश महाना और सुरेश खन्ना ने कहा कि इस बात का वो खंडन करते हैं, इसमें सरकार शामिल नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!