Firozabad News: SDM के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Firozabad News: नगर पालिका ने एसडीएम के नेतृत्व में गुरुवार को स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ किया।

Brajesh Rathore
Published on: 15 May 2025 6:01 PM IST
Firozabad news in hindi
X

Anti Encroachment Drive Led by SDM Traders Panic (social media)

Firozabad News: नगर पालिका ने एसडीएम के नेतृत्व में गुरुवार को स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ किया। जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण अभियान को देखते ही व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी लोग अपने सामान को हटाने में जुट गए। वहीं पाली इंटर कॉलेज के सामने स्थित भूसे की टाल वालों को भूसा हटाने के निर्देश दिये गये।

नगर की स्टेशन रोड की सड़क पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण के चलते राहगीरों को भारी परेशानी होती है। वहीं पालीइंटर कॉलेज के सामने भूसा की टाल लगा कर लोगों ने पूरे नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। इतना ही नहीं इन भूसा की टाल से सुबह टहलने आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी होती है। कई बार शिकायत करने पर भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसकी बजह से गुरुवार को उन्हें भी नाला खाली करने के निर्देश दिये। अभियान के तहत सड़क पर पड़ी बालू, गिट्टी व अन्य सामान को भी हटाने के निर्देश दिये। कुछ लोगों के सामान को पालिका ने ट्रैक्टरों में भर कर नगर पालिका में जमा करा दिया। अभियान के दौरान अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता और पालिका की टीम के अलावा थाना पुलिस की गाड़ी भी साथ रही।

अभियान के नाम पर हुई खानापूर्ति

नगर पालिका द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान मात्र खानापूर्ति रही। पालिका की टीम ने किसी-किसी के दरवाजे पर हुए अस्थाई अतिक्रमण को मामूली खरोंच कर छोड़ दिया। इसके साथ ही कई लोगों के अतिक्रमण को हटाया तक नहीं गया। कई जगह नगर पालिका ने नाला तिरछा कर जगह छोड़दी है, जिस पर लोग अवैध रूप से अतिक्रमण किये हुए हैं। लेकिन नगर पालिका ने नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को ही हटाया है। वहीं इस अभियान से नगर पालिका के कर्मचारियों पर उंगली उठने लगी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story