TRENDING TAGS :
Firozabad News: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा चूड़ियों का क्रेज, फिरोजाबाद मार्केट में खरीदारों की भीड़
Firozabad News: बाजार में तरह-तरह की डिजाइन और कारीगरी वाली तिरंगा चूड़ियां खरीदारों को खूब लुभा रही हैं।
Firozabad News: सुहाग नगरी फिरोजाबाद में स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में तिरंगा रंग की चूड़ियों की बिक्री बढ़ गई है। आजादी के जश्न में महिलाएं अपने हाथों को तिरंगे के रंगों से सजाने के लिए खास चूड़ियों की खरीदारी में जुटी हैं। बाजार में तरह-तरह की डिजाइन और कारीगरी वाली तिरंगा चूड़ियां खरीदारों को खूब लुभा रही हैं।
कारीगर पहले इन चूड़ियों को साधारण तरीके से तैयार करते हैं और फिर उन पर अलग-अलग रंग का बेलवेट लगाया जाता है। इनकी कीमत 80 रुपये प्रति दर्जन तक है और 15 अगस्त के अवसर पर इनकी मांग कई गुना बढ़ जाती है। इसके अलावा, जरकन चूड़ियां भी खास आकर्षण का केंद्र हैं, जिन पर चमकीले केमिकल के साथ तिरंगा डिजाइन सजाया गया है। वहीं नग चूड़ियां में पहले केमिकल लगाया जाता है और फिर बारीकी से नग जड़े जाते हैं, जो महिलाओं को खासा पसंद आ रही हैं।
मोती वाली तिरंगा चूड़ियां
मार्केट में मोती वाली तिरंगा चूड़ियां भी तेजी से बिक रही हैं। इन पर कारीगर हाथों से मोती जड़ते हैं और कीमत 40 रुपये प्रति दर्जन से शुरू होती है। वहीं तीन रंगों वाली कटिंग चूड़ियां भी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं, जिनकी कीमत 50 रुपये प्रति दर्जन से शुरू है। दुकानदारों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले का यह समय उनके लिए सबसे अच्छा कारोबारी सीजन होता है। महिलाएं और युवतियां अपने परिधानों के साथ मैचिंग तिरंगा चूड़ियां पहनकर देशभक्ति का रंग बिखेरती हैं, जिससे बाजार में रौनक चरम पर पहुंच जाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!