Firozabad News: शिकोहाबाद में सोने के कारीगर पर हमला, बदमाश सोना लूटकर फरार

Firozabad News: शिकोहाबाद में सोने के कारीगर पर हमला कर बदमाशों ने की सोने की लूट।

Brajesh Rathore
Published on: 31 Aug 2025 9:58 PM IST
Firozabad News: शिकोहाबाद में सोने के कारीगर पर हमला, बदमाश सोना लूटकर फरार
X

Firozabad News

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला मिश्राना स्थित एक सोने के आभूषण बनाने वाले के यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी दुकान में घुसकर हमला कर दिया। दोनों बदमाशों ने कारीगर पर ताबड़तोड़ हमलाकर लहूलुहान कर दिया। आरोपी दुकान में चैन बनने के लिए आए ज्वेलर्स का सोना लेकर भाग गए। किसी तरह से पीड़ित हमलावरों के चंगुल से आजाद होकर दुकान के नीचे गली में आया। लोगों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सुरेश ओझा पुत्र रामजीलाल निवासी शमशाबाद थपेड़ा, हिरासत नगर आगरा बड़े डाकघर के पास एक मकान की दूसरी मंजिल पर श्री राम ज्वैलर्स के यहां सोने की जंजीर बनाने का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि जब वह शाम को अपनी दुकान में काम कर रहा था कि तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और सोना देते हुए आभूषण बनाने के लिए कहा। जब वह काम कर रहा था कि तभी अचानक से दोनों बंदमाशों ने कारीगर के ऊपर जानलेवा कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने उसके सिर पर दुकान में रखी हथौड़ी से प्रहार किया। दोनों बंदमाशों ने कारीगर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया।

कारीगर किसी तरह से दोनों बंदमाशों से बचकर दुकान के नीचे गली में आया। इसकी गबाही सीट पर बिखरा खून दे रहा था। कारीगर को लहूलुहान देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर दोनों बदमाश भाग गए। स्थानीय लोगों की माने तो हमलावरों में 3 लोग शामिल थे। दो ऊपर गए थे जबकि एक नीचे खड़ा रहा। लोगों ने आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

पीड़ित ने बताया कि उसके यहां नगर के अन्य ज्वैलर्स ने 200 से 250 ग्राम की चैन बनाने के लिए सोना सुबह दिया था। हमलावर वह सोना लेकर भाग गए हैं। पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी शनिवार को भी सोना लेकर आया था। लेकिन आज वह दो लोगों के साथ आया। जिसे वह जानता नही है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि इनका कोई आपस में लेन देन को विवाद हो सकता है। कारीगर के साथ मारपीट हुई है। अभी कितना सोना गया है इस बारे में जांच की जा रही है। वही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!