×

Firozabad News: एलटी शिक्षक भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Firozabad News: आरोपितों ने आवेदकों से शिक्षा क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान किए। फर्जी ट्रैनिंग सैन्टरों के कॉल लैटर प्रदान कर विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा और पुलिस विभाग आदि के फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं।

Brajesh Rathore
Published on: 14 Jun 2025 8:43 PM IST
Firozabad News: एलटी शिक्षक भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार
X

Firozabad News: उत्तर प्रदेश पुलिस व एलटी शिक्षक के पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी विज्ञापन व दस्तावेज के माध्यम से धोखाधड़ी कर आवेदक, उसके परिवारीजन,सगे सम्बन्धियों एवं विद्यालय स्टॉफ सहित अनकों अभ्यर्थियों से मोटी रकम हडपने वाले तीन शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तीनों आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

आरोपितों ने आवेदकों से शिक्षा क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान किए। फर्जी ट्रैनिंग सैन्टरों के कॉल लैटर प्रदान कर विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा और पुलिस विभाग आदि के फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं।

आवेदक राकेश कुमार पुत्र शौकीराम निवासी ग्राम अरमराजट्ट थाना मक्खनपुर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें गंगादत्त एवं नीलम देवी निवासी ऐरवा टिकटा थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया पर उप्र पुलिस व एलटी शिक्षक के पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी विज्ञापन व दस्तावेज के माध्यम से धोखाधड़ी कर उसके परिवारीजन, सगे सम्बन्धियों एवं विद्यालय स्टाफ कुल 24 अभ्यार्थियों से मोटी रकम हड़पने व रुपये मांगने पर गाली गलौज व धमकी देने के संबंध में दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर शुक्रवार को थाना मक्खनपुर पर पर गंगादत्त व नीलम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना मक्खपुर पुलिस टीम को आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें उक्त मुकदमे से वाँछित आरोपी गंगादत्त नामजद आरोपी एवं विवेचना के दौरान अन्य प्रकाश में आए आरोपी मीरा देवी और विजेन्द्र उर्फ निक्कू निवासी ऐरवा टिकुर थाना ऐरवाकटरा जिला औरैया को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मुकदमे में वाँछित अन्य अपराधियों की गिरफ्तार हेतु पुलिस टीम सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

यह रहा घटनाक्रम

पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि महिला मीरा देवी मुकदमा वादी राकेश कुमार को जानती थी । मीरा देवी द्वारा राकेश कुमार को बताया गया कि गंगादत्त निवासी ऐरवा टिकटा थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया बच्चों को विभिन्न विभागों जैसे पुलिस व शिक्षा विभाग आदि में भर्ती कराता है। राकेश का गंगादत्त से सम्पर्क महिला मीरा के माध्यम से हुआ था । महिला मीरा देवी भी मुख्य आरोपित गंगादत्त के गाँव की ही रहने वाली है ।

राकेश द्वारा बच्चों से एकत्रित रूपयों को गंगादत्त के खाते में ट्रान्सफर किया गया था । आरोपित विजेन्द्र उर्फ निक्कू का जनसेवा केन्द्र है जो कि आरोपित गंगादत्त के कहने पर फर्जी लैटर,नियुक्ति पत्र बनाता,टाइप करता हैं । आरोपित नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान करते हैं तथा फर्जी ट्रैनिंग सैन्टरों के कॉल लैटर प्रदान कर विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग आदि के फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story