×

Firozabad News: बालाजी दर्शन करने आए युवक की करंट लगने से मौत, केबल पर पैर पड़ने से हुआ हादसा

Firozabad News: बालाजी मंदिर दर्शन करके वापस लौट रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सड़क पर पड़ी केबल पर उसका पैर पड़ने से यह घटना घटित हुई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

Brajesh Rathore
Published on: 17 Jun 2025 4:38 PM IST
Balaji darshan killed by electrocution
X

बालाजी दर्शन करने आए युवक की करंट लगने से मौत, केबल पर पैर पड़ने से हुआ हादसा (Photo- Newstrack)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद बालाजी मंदिर दर्शन करके वापस लौट रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सड़क पर पड़ी केबल पर उसका पैर पड़ने से यह घटना घटित हुई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और बीए का छात्र था।


करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत

गांव झपारा निवासी 18 वर्षीय ब्रजेश पुत्र जगदीश मंगलवार को अपने दोस्त के साथ शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। बताया जाता है कि दर्शन करने के बाद वह पैदल सड़क की ओर आ रहा था। तभी उसका पैर मंदिर से बाहर जमीन पर पड़ी विद्युत केबल पर पड़ गया, जिससे उसे करंट लग गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस नजारे को देख उसके दोस्त ने शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मृतक

उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


परिजनों ने बताया कि वह इस वर्ष बीए कर रहा था। मंगलवार होने के चलते बालाजी महाराज के दर्शन करने घर से निकला था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

मृतक के भाई ने बताया कि जमीन पर केबल पड़ी थी, तीनों भाइयों को करेंट लगा था एक की मौत हो गई, हम दोनों भी गिर गए थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story