आलीशान कोठी में अवैध दूतावास! पकड़ गया फर्जी राजदूत, लग्जरी गाड़ियां और कैश बरामद

Ghaziabad Fake Embassy: एसटीएफ के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन जैन के कब्जे से माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, दो फर्जी पैन कार्ड, चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां, विदेश मंत्रालय की मोहर लगे हुए दस्तावेज और 47.70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 23 July 2025 3:38 PM IST
Ghaziabad Fake Embassy
X

Ghaziabad Fake Embassy

Ghaziabad Fake Embassy: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कविनगर में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड कर दिया है। एसटीएफ ने अवैध दूतावास का संचालन करने वाले हर्षवर्धन जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि हर्षवर्धन स्वयं को सबोरगा, पॉल्विया, लॉडोनिया और वेस्ट आर्कटिका का कौसिंल एंबेसडर बताता था। जबकि ऐसा कोई भी देश अस्तित्व में ही नहीं है। आरोपी के कब्जे से विदेशी राजनयिकों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले वाहनों के नंबर प्लेट भी बरामद हुए है।

एसटीएफ के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन जैन के कब्जे से माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, दो फर्जी पैन कार्ड, चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां, विदेश मंत्रालय की मोहर लगे हुए दस्तावेज और 47.70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। हर्षवर्धन का पूर्व में चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से भी कनेक्शन सामने आया है। आरोपी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ फोटो दिखाकर विदेश में नौकरी दिलाने के लिए लोगों से ठगी करता था। एसटीएफ ने कविनगर थाना पुलिस को आरोप को सौंप दिया है।

पुलिस की शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि साल 2011 में आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ कविनगर थाना में अवैध सैटेलाइट फोन रखने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी थी। आरोपी लोगों से ठगी करने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ मॉर्फ की तस्वीरों को दिखाता था। इसके साथ ही लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगी करता था।

यहीं नहीं आरोपी हषर्वध शेल कंपनियों के जरिए हवाला ट्रांजेक्शन करता था। इस मामले में एसएसपी एसटीएफ सुशी घुले ने बताया कि यूपी एसटीएफ टीम ने गाजियाबाद में अवैध दूतावास संचालित करने वाले हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से काफी संदिग्ध चीजें बरामद हुई है। अवैध दूतावास का संचालन कविनगर इलाके में एक किराए के मकान में चला रहा था।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!