TRENDING TAGS :
UP News: यूपी STF का एक्शन! गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, 'एम्बेसडर' बनकर चला रहा था हवाला रैकेट, लाखों रुपये बरामद
UP News: हर्ष वर्धन पहले भी सैटेलाइट फोन रखने के मामले में पकड़ा जा चुका है। इस कार्रवाई में नकदी, विदेशी करेंसी, फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेजों की बड़ी खेप बरामद हुई है।
UP News
UP News: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बुधवार को गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में एक फर्जी विदेशी दूतावास का खुलासा किया है। यूपी STF की टीम ने फर्जी दूतावास चलाने वाले आरोपी हर्ष वर्धन जैन को गिरफ्तार किया, जो खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia, और Lodonia जैसे माइक्रोनेशन का एम्बेसडर बताकर हवाला, शेल कंपनियों और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। वह डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से चलता था और प्रधानमंत्री व अन्य हस्तियों के साथ मॉर्फ की गई फोटो दिखाकर लोगों को प्रभावित करता था। हर्ष वर्धन पहले भी सैटेलाइट फोन रखने के मामले में पकड़ा जा चुका है। इस कार्रवाई में नकदी, विदेशी करेंसी, फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेजों की बड़ी खेप बरामद हुई है।
फर्जी दूतावास की आड़ में चल रहा था ठगी और हवाला रैकेट
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी हर्ष वर्धन जैन गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक किराए के मकान में West Arctica नामक देश का फर्जी दूतावास चला रहा था। वह खुद को कई काल्पनिक देशों का कॉन्सुल या एम्बेसडर बताता था और लोगों को विदेशों में काम दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था। आरोपी की चालबाजियों से कई कंपनियां और निजी व्यक्ति ठगी के शिकार हो चुके हैं।
टीम को बरामद हुए करोड़ों के दस्तावेज, पासपोर्ट और विदेशी मुद्रा
यूपी एसटीएफ ने आरोपी के ठिकाने से भारी मात्रा में संदिग्ध और फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें 12 डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, 4 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, विदेश मंत्रालय की मोहर लगे कूटरचित दस्तावेज, 44.70 लाख रुपये नगद, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, 34 फर्जी मुहरें, 2 प्रेस कार्ड, 2 फर्जी पैनकार्ड शामिल है। यूपी STF की जांच में सामने आया है कि हर्ष वर्धन का नाम अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर अदनान खगोशी और चंद्रास्वामी जैसे विवादित लोगों से भी जुड़ा रहा है। साल 2011 में भी उसके पास से अवैध सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था, जिसपर कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज है।
आरोपी के खिकाफ FIR दर्ज, STF की जांच जारी
यूपी STF ने आरोपी के खिलाफ थाना कविनगर गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज करवाया है और बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले में हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की दिशा में भी गहन जांच की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!