TRENDING TAGS :
Gonda News: शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, ग्राम पंचायतों में बैठकें नहीं
Gonda News: गोंडा में ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आदेश न मानने से जन योजना प्रक्रिया प्रभावित
शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां (photo: social media )
Gonda News: जिले के हलधरमऊ विकासखंड में वार्षिक विकास कार्यों की योजना तैयार किए जाने को लेकर डीएम कार्यालय से जारी रोस्टर अनुसार ग्राम पंचायतों में 8 अक्टूबर से खुली बैठकें आयोजित होनी थीं। निर्देश था कि ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर योजनाएं तैयार की जाएं, ताकि वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पंचायतें नौ विषयगत दृष्टिकोणों पर आधारित योजनाएं बनाएं। लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायतों में अब तक बैठक नहीं आयोजित की गई।
नंद किशोर ओझा ने बताया कि विकासखंड स्तर के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस उदासीनता के चलते जन योजना अभियान की तैयारियां अधर में लटकी हुई हैं। अगर समय पर बैठकों का आयोजन नहीं हुआ तो आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 की पंचायत कार्ययोजना प्रभावित हो सकती है।
हड़ियागाड़ा गांव के निवासी अनुपम सिंह ने बताया कि ब्लॉक और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बैठक नहीं कराई गई है, जिससे विकास कार्यों की पारदर्शिता भंग हो रही है।
सरकार की ओर से हर वर्ष ग्राम पंचायतों में खुली बैठक
नगवाकला के तरुण तिवारी, भोला कुमार, अनंतराम सहित अन्य लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से हर वर्ष ग्राम पंचायतों में कार्य की पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खुली बैठक कराने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और मनमानी के कारण यह प्रक्रिया नहीं हो सकी।
वहीं ग्राम पंचायतों के सचिवों से बात करने पर अधिकांश ने बीमारी, प्रशिक्षण और अन्य कार्यों में व्यस्तता बताई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



