TRENDING TAGS :
Gonda PET Exam 2025: दो दिवसीय PET परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 24,923 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Gonda PET Exam 2025: गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर PET परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कुल 24,923 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, जबकि 4,261 ने परीक्षा छोड़ दी।
Gonda News
Gonda PET Exam 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा गोंडा के 18 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को संपन्न हुई। जिले में दो दिन में चार पालियों में कुल 24,923 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है । वहीं 4,261 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी है।
बताया गया है कि इस बार की परीक्षा में जिले में 85 फीसदी से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जो पिछले वर्ष की परीक्षाओं की तुलना में काफी अधिक बताई जा रही है। बता दें कि द्वितीय पाली में 7,296 में से 6,305 परीक्षार्थी उपस्थित रहे हैं। जबकि 9,91 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड दी है।इस दौरान परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए। जिले में 18 परीक्षा केंद्रों पर 700 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई।
एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए। इसके साथ ही 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 18 केंद्र व्यवस्थापक और 18 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई थी। वहीं पर खुफिया विभाग और यूपीएसटीएफ ने सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की। परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं डबल लॉक में जमा करा दी गई हैं। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने खूद जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, फातिमा स्कूल और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।कही पर भी कोई शांति व अव्यवस्था की गुंजाइश नही देखी गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!