TRENDING TAGS :
Gonda News: RMLAU के 30वें दीक्षांत समारोह में गोंडा के शोधार्थियों को सम्मान
Gonda News: अयोध्या RMLAU के 30वें दीक्षांत समारोह में गोंडा के तीन शोधार्थियों को पीएचडी से सम्मानित किया गया
RMLAU के 30वें दीक्षांत समारोह में गोंडा के शोधार्थियों को सम्मान (PHOTO: social media )
Gonda News: डॉ.राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या में आयोजित 30वें दीक्षांत समारोह में गोंडा जिले के तीन प्रतिभावान शोधार्थियों, डॉ. विजय कुमार शुक्ला, डॉ. तनूजा सिंह और अजय कुमार यादव को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह गरिमामय समारोह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ,जिनके प्रेरक उद्बोधन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह का संचार किया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इन युवा शोधार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की,जिन्होंने अपने शोध कार्यों से क्षेत्र का नाम रोशन किया। डॉ. विजय कुमार शुक्ला, नवाबगंज के कटरा भोगचंद निवासी शिवनारायण शुक्ला के पुत्र, ने बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी पूरी की। उनके शोध कार्य ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में स्थान पाकर नवाबगंज और अयोध्या का गौरव बढ़ाया। उनकी मेहनत और समर्पण ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व का अनुभव कराया।
भविष्य के शोध के लिए प्रेरणादायक
डॉ. विजय का शोध बायोकेमिस्ट्री के क्षेत्र में नवीन दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, जो भविष्य के शोध के लिए प्रेरणादायक है। डॉ. तनूजा सिंह, विश्नोहरपुर निवासी प्रेमनाथ सिंह की बहू और राम आशीष सिंह की धर्मपत्नी, ने समाजशास्त्र में पीएचडी हासिल की। उनके शोध पत्र कई प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं, जो उनके गहन अध्ययन और शोध कौशल को दर्शाते हैं। डॉ. तनूजा के शोध ने समाजशास्त्र के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण प्रस्तुत किए, जो सामाजिक अध्ययनों में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उनकी इस उपलब्धि ने क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास पैदा किया।
वहीं, अजय कुमार यादव को रसायन विज्ञान में उनके शोध कार्य "कंप्यूटेशनल प्रॉस्पेक्टिव ऑन एटमॉस्फेरिक केमिस्ट्री ऑफ हाइड्रोफ्लुओरूलेफाइन्स (HFOs) एंड फेट ऑफ प्रोडक्ट रेडिकल" के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनके इस शोध ने पर्यावरण और रसायन विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अजय की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है, जो दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और लगन से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
इस समारोह में तीनों शोधार्थियों को उपाधि प्रदान किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाइयाँ दीं। इनकी उपलब्धियों ने गोंडा, नवाबगंज और अयोध्या का मान बढ़ाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



