Gorakhpur news: पहलगाम में आंतकी हमले के विरोध में गोरखपुर में दिखा आक्रोश, कैंडल मार्च निकाल दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

Gorakhpur News: गोरखपुर में मान्यता प्राप्त समिति ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या के विरोध में शास्त्री चौक से सभा करने के बाद कैंडल मार्च निकाला।

Purnima Srivastava
Published on: 2 May 2025 10:48 PM IST
Gorakhpur News
X

candle march was taken out to pay tribute on Pahalgam terrorist attack (Social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मान्यता प्राप्त समिति ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या के विरोध में शास्त्री चौक से सभा करने के बाद कैंडल मार्च निकाला। जुलूस का नेतृत्व मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय ने किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार की देर शाम में मान्यता पत्रकार समिति ने शहर में कैंडल मार्च जुलूस निकाला तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कैंडल मार्च जुलूस शास्त्री चौक से निकाल कर अंबेडकर चौक से होते हुए चेतन तिराहे पर पहुंचकर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। जुलूस के दौरान लोगों ने अपने हाथों में कैंडल जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी

इस मौके पर पत्रकारों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, ट्रेड यूनियन, डॉक्टरों, अधिवक्ताओं, सांस्कृतिक संगठनों के लोगों ने कैंडल हाथों में लिए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की। साथ ही कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी।

मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला बेहद कायराना और मानवता को शर्मसार कर देने वाला जघन्य अपराध है। उन्होंने इस नृशंस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो चुका है। राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं को देखते हुए अब केवल बयानों से काम नहीं चलेगा। सरकार को चाहिए कि वह ठोस कदम उठाकर क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ कठोर रणनीति बनानी होगी। ताकि निर्दोष लोगों की जान की रक्षा हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए कठोर चेतावनी पर संतोष जताते हुए आशा व्यक्त की कि भारतीय सेना इसका बदला जरूर लेगी।

ये रहें मौजूद

इस मौके पर मुख्य रूप से मदरसा हुसैनिया दीवान बाजार के शिक्षकों, छात्रों व उलमाओं ने भी कैंडल मार्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आतंकवाद का पुरजोर विरोध किया। इस मौके पर मुख्य रूप से गोजए अध्यक्ष रत्नाकर सिंह, परिवहन निगम कर्मचारी संघ नेता महेश राय, समाचार पत्र विक्रेता संघ राम सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, नवल किशोर नादानी, सिख समाज जगनैन सिंह नीटू, शिक्षक नेता योगेश शुक्ला, भाजपा नेता अश्वनी राय, सपा नेता जियाउल इस्लाम, व्यापारी नेता रमेश चन्द गुप्ता, समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय, नितिन जायसवाल, आटो संघ नेता पन्ने लाल, बृजेश राम त्रिपाठी, रीतेश मिश्र, भूपेन्द्र द्विवेदी, ओंकार धर द्विवेदी, धीरेंद्र गुप्ता, कमलेश सिंह, सतीश पांडेय, सैयद मनव्वर रिजवी, शिया फेडरेशन से एजाज रिजवी एडवोकेट, सुल्तान रिजवी, पार्षद समद गुफरान, विवेक कुमार मिश्र, युसूफ आजाद, फैयाज अहमद, अजीत यादव, डीके गुप्ता, मुर्तजा हुसैन रहमानी, अभिनव चतुर्वेदी, राजेश, राजू सैनी, अजीत सिंह, मनोज यादव, मोहर्रम अली, गणेश निषाद, जफर खान, महेश यादव, जावेद खान, अरूण सिंह, गणेश श्रीवास्तव, सौरभ पाण्डेय, सरदार जसपाल सिंह, आनन्द चौधरी, शफी अंसारी, पंकज श्रीवास्तव, प्रिंस पाण्डेय, किर्तिनिधि पाण्डेय, शीतल मिश्र, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद रजी, बृजेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story