Gorakhpur News: पुलिस भर्ती में पर्चा लीक की साजिश गोरखपुर में रची गई थी, ऐसे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे थे अभ्यर्थी

Gorakhpur News: ईडी की जांच में सामने आया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसी कैमरे और बायोमेट्रिक मशीन लगाने वाली कम्पनी इनोवेटिव व्यू के कर्मचारी की यूनिफार्म और आईडी पहन कर अभ्यर्थी दुर्गेश कुमार गोरखपुर में परीक्षा केन्द्र के अंदर गया था।

Purnima Srivastava
Published on: 14 May 2025 7:41 AM IST (Updated on: 14 May 2025 8:51 AM IST)
Gorakhpur News: पुलिस भर्ती में पर्चा लीक की साजिश गोरखपुर में रची गई थी, ऐसे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे थे अभ्यर्थी
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: यूपी में पिछले दिनों हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक गोरखपुर में हुआ था। गोरखपुर में बने परीक्षा केन्द्र इस्लामिया कालेज ऑफ कार्मस बक्शीपुर में पूरी साजिश रची गई थी। ईडी की लखनऊ जोनल टीम ने भर्ती परीक्षा का पर्चा छापने वाली कम्पनी एजुटेट साल्यूशन लि. के डायरेक्टर विनीत आर्या को पूछताछ के लिए पिछले सप्ताह बुलाया तो यह बात खुली।

ईडी की जांच में सामने आया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसी कैमरे और बायोमेट्रिक मशीन लगाने वाली कम्पनी इनोवेटिव व्यू के कर्मचारी की यूनिफार्म और आईडी पहन कर अभ्यर्थी दुर्गेश कुमार गोरखपुर में परीक्षा केन्द्र के अंदर गया था। दुर्गेश के नाम से बने फर्जी आधार कार्ड से साल्वर अंजनी यादव अंदर परीक्षा देने चला गया था। इसी समय दुर्गेश ने पर्चा लीक कराकर गिरोह के सरगना को भेज दिया था। गोरखपुर में बने परीक्षा केन्द्र इस्लामिया कालेज ऑफ कार्मस बक्शीपुर में 17 फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती की परीक्षा हुई थी। स्कूल के पूरे खेल में शामिल होने की पुष्टि के बाद ईडी स्कूल से जुड़े कर्मचारियों से भी पूछताछ की तैयारी में है।

एजेन्सी का आईकार्ड लटका मिला था

दुर्गेश जब पकड़ा गया तो उसके गले में यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट सिक्योरिटी एजेन्सी का आईकार्ड लटका मिला था। ईडी की लखनऊ जोनल टीम ने भर्ती परीक्षा का पर्चा छापने वाली कम्पनी एजुटेट साल्यूशन लि. के डायरेक्टर विनीत आर्या को पूछताछ के लिए पिछले सप्ताह बुलाया तो यह बात खुली। विनीत आर्या से ही ईडी को पता चला कि परीक्षा केन्द्र पर सीसी कैमरे और बायोमेट्रिक मशीन लगाने के लिए अधिकृत की गई कम्पनी इनोवेटिव ब्यू लि. के कर्मचारियों की यूनिफार्म लेकर यह खेल किया गया।

अभ्यर्थी दुर्गेश को कम्पनी का कर्मचारी बताकर डयूटी में लगा दिया गया था। इस वजह से वह परीक्षा केन्द्र में आसानी से मोबाइल लेकर चला गया था। माना जा रहा है कि ऐसा कई और परीक्षा केन्द्रों पर किया गया होगा। इस बिन्दु पर भी पड़ताल की जा रही है। ईडी ने विनीत के बयान के बाद अब इनोवेटिव व्यू कम्पनी को नोटिस भेजा है। यह नोटिस कम्पनी के अधिकारी आशीष अग्रवाल को भेजी गई है। आशीष को इससे पहले भी नोटिस दी गई थी लेकिन वह तब ईडी दफ्तर नहीं आए थे।

कई अन्य स्कूल भी संदेह में

विनीत व दो अन्य से पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं। पता चला है कि पर्चा लीक कराने वाले गिरोह के मुख्य लोग पर्चा छापने से लेकर परीक्षा केन्द्र तक अलग-अलग कामों में शामिल निजी कम्पनियों के कई अधिकारियों व कर्मचारियों से सम्पर्क कर रखा था। विनीत से पूछताछ में कुछ नाम आए हैं, जिनसे ईडी जल्दी ही पूछताछ करेगी। इन लोगों से ही पूरी साठगांठ का पता चलेगा। ईडी कुछ नये तथ्यों की पुष्टि के लिए जेल में बंद मुख्य आरोपितों राजीव नयन, सुभाष प्रकाश, डॉ.रवि को फिर रिमाण्ड पर लेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story