Gorakhpur News: नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शुरू होगी बायोमैट्रिक हाजिरी, सीएमओ के निरीक्षण में कई मिले गैरहाजिर

Gorakhpur News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने रविवार को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र इस्लामचक, बसंतपुर, बेतियाहाता और तुर्कमानपुर का निरीक्षण किया।

Purnima Srivastava
Published on: 4 May 2025 6:33 PM IST
Gorakhpur News
X

Biometric attendance will start at urban health centers many found absent during CMO inspection (Social media)

Gorakhpur News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने रविवार को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र इस्लामचक, बसंतपुर, बेतियाहाता और तुर्कमानपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस्लामचक के मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चिकित्सक और कई स्टॉफ समय से नहीं पहुंचे। सीएमओ ने नाराजगी जताते हुये कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने संतोषजनक उत्तर मिलने तक सभी संबंधित का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया।

सीएमओ ने भर्ती का आश्वासन दिया

सीएमओ को बसंतपुर और तुर्कमानपुर मेले में सभी स्टॉफ मौजूद मिले। तुर्कमानपुर में भवन की खराब स्थिति को देखते हुए नया भवन खोजने का सीएमओ द्वारा सुझाव दिया गया। बेतियाहाता नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में चिकित्सक का पद खाली मिलने पर सीएमओ ने भर्ती का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बायोमैट्रिक हाजिरी शुरू होगी, जो लोग इस हाजिरी और काम में लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि सीएमओ कार्यालय और ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में बायोमैट्रिक हाजिरी शुरू कर दी गई है। इसकी निगरानी वरिष्ठ अधिकारी और वह स्वयं कर रहे हैं।

इस व्यवस्था को नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लागू किया जाएगी। सभी केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक उपस्थिति अनिवार्य है। इस्लामचक के समय से न पहुंचने वाले चिकित्सक और कर्मियों से जवाब मांगा गया है और उत्तर मिलने तक वेतन रोक दिया गया है। बसंतपुर में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल मिलीं।

मरीजों से अच्छा फीडबैक मिला। तुर्कमानपुर में सेवाएं अच्छी मिलीं, लेकिन भवन बदलने की आवश्यकता है। नया भवन खोजा जाएगा। बेतियाहाता में चिकित्सक के खाली पद पर नियमानुसार आवेदन कर भर्ती होगी।

नहीं होनी चाहिए दवाओं की कमी

सीएमओ ने कहा कि पर्यवेक्षण से जुड़े सभी संबंधित अधिकारीगण से कहा गया है कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चिकित्सक, स्टॉफ और दवाओं की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। समय पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक और स्टॉफ मौजूद रहें। केंद्र पर आते और ड्यूटी पूरी कर जाते समय बायोमैट्रिक हाजिरी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी और शहरी स्वास्थ्य मिशन समन्वयक सुरेश सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story