TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: नेपाल-बिहार बार्डर इलाके में 126 चेक प्वाइंट, गोरखनाथ मंदिर समेत इन 5 स्थानों के पास ड्रोन उड़ाने पर रोक
Gorakhpur News: पुलिस प्रशासन चिन्हित 25 संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी कर रही है। देर रात तक विभिन्न इलाकों में बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच नेपाल और बिहार सीमा से लगे गोरखपुर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। गोरखपुर रेंज में नेपाल और बिहार बॉर्डर इलाके में 126 प्वाइंट पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। चेक प्वाइंटों पर सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं। गोरखपुर के पांच प्रमुख स्थानों और उसके आसपास बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है।
पुलिस प्रशासन चिन्हित 25 संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी कर रही है। देर रात तक विभिन्न इलाकों में बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। नेपाल और बिहार बॉर्डर इलाके में शुक्रवार को इन स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। नये आदेश के क्रम में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी मोबाइल नम्बर/व्हाट्सएप नम्बर साझा करेंगे। इनके चेकिंग का प्लान थाना स्तर पर तथा जनपद कन्ट्रोल रूम के पास रहेगा।
कोई भी सूचना प्राप्त होते ही जनपद कन्ट्रोल रूम के निर्देश पर चेक प्वाइन्ट पर उपरोक्त पुलिस बल तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करेंगे तथा सहयोग के लिए डायल-112, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। डीआईजी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि लखनऊ फोरलेन पर सहजनवां, वाराणसी फोरलेन पर बड़हलगंज और पटनाघाट, महराजगंज में सोनौली, निचलौलतथा कुशीनगर में खड्डा के अलावा बिहार बार्डर पर स्थित तमकुही व तरयासुजान को महत्वपूर्ण चेक प्वाइन्ट के रूप में चिह्नित किया गया है। इन सभी जगहों पर सीसी कैमरे के अलावा मजबूत बैरियर, आरटी सेट, हैण्ड सेट, दंगा नियंत्रण उपकरण, बिजली की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक चेक प्वाइन्टों पर निर्धारित संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
खादकारखाना से लेकर गोरखनाथ एरिया में ड्रोन नहीं उड़ा सकेंगे
गोरखपुर के पांच प्रमुख स्थानों और उसके आसपास भी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इसमें रेलवे स्टेशन परिसर, फर्टिलाइजर परिसर, गोरखनाथ मंदिर के आसपास के अलावा अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इसके जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करें। सोशल मीडिया पर फर्जी सूचनाएं चलाने वालों को चेतावनी दी है कि वे इससे बचे। पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।
ब्रेनवॉश करने वालों की भी इनपुट जुटा रही एजेंसियां
ब्रेनवॉश कर लोगों को गलत रास्ते पर ले जाने वाले लोगों की भी एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं। गोरखपुर के ख़ूनीपुर का रहने वाला एक युवक पहले खुद इसका शिकार बना। बाद में वह अपने स्तर से शिकार की तलाश करने लगा था। इसके लिए वह ग्रुप बनाकर पूर्वांचल के युवाओं को जोड़कर अपनी तरह-तरह के पोस्ट के माध्यम से उनका ब्रेन वाश कर रहा था। युवक को पकड़ा गया था। उसके संपर्क में आए कुछ लोग इस समय सक्रिय तो नहीं हैं, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ ही कुछ और देशों से आने वाली कॉल पर निगरानी की जा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge