TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: सांसद रवि किशन के खिलाफ सपाईयों ने लगाया पोस्टर, लिखा-समोसा के बजाए मुद्दे उठाते तो आफरीन की मौत नहीं होती
Gorakhpur News: गोरखपुर में बारिश के पानी से भरे नाले में डूबकर आठ साल की आफरीन की मौत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद रवि किशन के खिलाफ विरोध जताते हुए पोस्टर लगाए।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: संसद में समोसा की साइज को लेकर सवाल उठाने वाले सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन शुक्ला को उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सपाईयों ने गोरखपुर शहर में पोस्टर लगाकर संसद रत्न से सम्मानित रवि किशन के जन सुविधाओं को लेकर संजीदगी पर सवाल उठाते हुए पोस्टर लगाया है। सपा नेता अविनाश तिवारी की तरफ से लगाए पोस्टर में लिखा है कि अगर गोरखपुर में जल जमाव पर ध्यान दिया गया होता तो 8 वर्ष की आफरीन की बारिश के पानी में डूबने से मौत नहीं हुई होती।
बीते 30 जुलाई को सांसद रवि किशन शुक्ला ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ढाबों व होटलों में खाद्य पदार्थों की मात्रा, गुणवत्ता के साथ कीमतों में अंतर का मुद्दा उठाते हुए मानकीकरण की मांग की थी। इस दौरान सांसद ने समोसे के साइज को लेकर कहा कि दिल्ली के चांदनी चौक पर समोसे का कुछ रेट है तो गोरखपुर में कुछ और। कहीं छोटका समोसा मिलता है तो कहीं बड़का। सांसद ने कहा कि होटलों और रेस्टोरेंट में मेन्यू कार्ड में कीमत तो होती है, पर मात्रा का कहीं कोई उल्लेख नहीं होता है। मानकीकरण का मुद्दा भले ही पीछे रह गया, समोसा वाला हिस्सा सुर्खियों में है। सांसद रवि किशन कहते हैं कि गरीबी से निकला हूं, गरीबों का प्रतिनिधि हूं। यह करोड़ों लोगों के सेहत ही नहीं जेब से जुड़ा मुद्दा है। खाद्य पदार्थों का मानकीकरण सभी के हित में है। संसद ने इस विषय को गम्भीरता से लिया है। विरोधियों के ट्रोल आर्मी से नहीं घबराता हूं।
सपा नेता अखिलेश यादव भी गोरखपुर के जलभराव को लेकर रहते हैं संजीदा
गोरखपुर के जलभराव के बहाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने का कोई मौका सपा प्रमुख अखिलेश यादव नहीं छोड़ते हैं। विधानसभा में भी गोरखपुर में जलभराव के मुद्दे पर वह हमलावर रहे हैं। चार साल पहले उन्होंने सपा नेता जूही सिंह को नाव लेकर भेजा था। सपाईयों ने जलभराव वाले इलाकों में दौरा कर विरोध भी जताया था।
उफनाते नाले में डूबने से आठ साल की मासूम की हो गई थी मौत
बीते 11 अगस्त को तिवारीपुर क्षेत्र के घोषीपुरवा में उफनाए नाले में 8 वर्षीय आफरीन की डूबने से मौत हो गई। वह पानी के बहाव में करीब 50 मीटर तक बह कर गई। तिवारीपुर थाने के लाला टोली निवासी अनीश की 8 वर्षीय बेटी आफरीन टीले वाली मस्जिद के मदरसे से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान घोसीपुर के पास बरसात से उफनाई खुले नाले में वह फिसलकर जा गिरी। तेज पानी के बहाव में मासूम लगभग 50 मीटर दूर बह गई। स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह नाले से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से उसे डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



